- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भर्ती के समय कक्षा-१०वीं की फर्जी,...
Satna News: भर्ती के समय कक्षा-१०वीं की फर्जी, मार्कशीट लगाने पर एएनएम टर्मिनेट, जांच में खुली पोल तो सीएमएचओ ने की कार्रवाई
- भर्ती के समय कक्षा-१०वीं की फर्जी
- मार्कशीट लगाने पर एएनएम टर्मिनेट
- जांच में खुली पोल तो सीएमएचओ ने की कार्रवाई
Satna News: भर्ती के समय कक्षा-१०वीं की फर्जी मार्कशीट के उपयोग करने के मामले में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने सोहावल ब्लॉक के बांधी उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ रेगुलर एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) ऊषा सिंह को शासकीय सेवा से टर्मिनेट कर दिया। सीएमएचओ ने बताया कि वर्ष २०१७ में प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित एएनएम सलेक्शन टेस्ट के लिए ऊषा सिंह ने बहन आशा सिंह की कक्षा-१०वीं की मार्कशीट रोल नंबर क्रमांक ४५१०५५ लगाकर एएनएम की टे्रनिंग कर एएनएम बन गई। फरवरी २०१८ में नियुक्ति के समय भी ऊषा ने कक्षा-१०वीं की वही फर्जी मार्कशीट स्वास्थ्य विभाग को दी थी। सीएमएचओ ने बताया कि इस संबंध में एएनएम ऊषा सिंह से जवाब-तलब किया गया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े -लापता लोको पायलट की पवई की चांदा घाटी में मिली लाश
जांच में सामने आया सच
सूत्रों ने बताया कि इस संंबंध में वर्ष २०२३ में शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई लेकिन टीम ने कोई जांच नहीं की। इसके बाद विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण लगाया गया। इसके बाद जब सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल और जिला शिक्षा अधिकारी सीधी से उक्त मार्कशीट रोल नंबर क्रमांक ४५१०५५ के संबंध में जानकारी चाही गई तो ये मार्कशीट आशा सिंह पिता हनुमान सिंह के नाम की निकली। डीईओ सीधी ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि ऊषा सिंह नाम की किसी छात्रा ने संबंधित विद्यालय में प्रवेश ही नहीं लिया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ऊषा ने आशा की मार्कशीट में ही छेड़छाड़ कर ऊषा नाम लिख दिया था।
Created On :   26 Dec 2024 5:55 PM IST