Satna News: कार की ठोकर से महिला की मौत, आक्रोशित परिजन ने सडक़ पर लगाया जाम

कार की ठोकर से महिला की मौत, आक्रोशित परिजन ने सडक़ पर लगाया जाम
  • एक्सीडेंट में महिला की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बेला-गोविंदगढ़ मार्ग में जाम लगा दिया।
  • आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन ने मार्ग बहाल किया।

Satna News: ताला थाना अंतर्गत पडिय़ा गांव में तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 17 सीए 4770 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ पार कर रहीं सविता पटेल पति सोनू पटेल 35 वर्ष निवासी पडिय़ा को ठोकर मार दिया। सडक़ हादसे में सविता पटेल की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक कार छोडक़र भाग निकला। एक्सीडेंट में महिला की मौत से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बेला-गोविंदगढ़ मार्ग में जाम लगा दिया। सडक़ हादसे के बाद सडक़ जाम होने की सूचना मिलते ही एसडीओपी शिवकुमार सिंह, ताला थाना प्रभारी आदित्य सेन और अमरपाटन टीआई केपी त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।

परिजन मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच रामपुर बाघेलान मौहारी-कटरा सर्किल के नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समझाइश और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन ने मार्ग बहाल किया।

Created On :   14 Feb 2025 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story