Satna News: एलटीटी ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती महिलाओं को एम्बुलेंस में जानवरों की तरह ठूसकर ले गया ड्राइवर

एलटीटी ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती महिलाओं को एम्बुलेंस में जानवरों की तरह ठूसकर ले गया ड्राइवर
  • एलटीटी ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती महिलाओं को
  • एम्बुलेंस में जानवरों की तरह ठूसकर ले गया ड्राइवर

Satna News: परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले के कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाए गए एलटीटी कैम्प का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, एलटीटी ऑपरेशन के बाद सरकारी जननी एक्सप्रेस में दर्द से कराह रही महिला हितग्राहियों और उनके परिजनों को ठूसकर उनके ठिकानों तक पहुंचाया गया है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स का दावा है कि जननी एक्सप्रेस में महिला हितग्राहियों और उनके परिजनों को मिलाकर कुल 16 लोग सवार थे। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हडक़म्प मच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

यह भी पढ़े -बैंक-एटीएम में पुलिस की सरप्राइज चेकिंग

प्रत्येक गुरुवार लगता है कैम्प

हासिल जानकारी के मुताबिक कोठी सीएचसी में नसबंदी के लिए प्रत्येक गुरुवार एलटीटी कैम्प लगाया जा रहा है। 5 दिसम्बर को भी कैम्प लगाया गया। जिला अस्पताल में मेटरनिटी विंग की एचओडी डॉ. मंजू सिंह एलटीटी ऑपरेशन करने पहुंची थीं। सभी हितग्राहियों को अद्र्धबेहोशी के लिए जाइलोकेन और फोर्टविन इंजेक्शन लगाए गए थे। इस दिन कुल 32 महिलाओं का एलटीटी ऑपरेशन किया गया।

यह भी पढ़े -बोलेरो से आए युवकों ने पार्किंग मैनेजर को पीटा

परिवहन की व्यवस्था हितग्राही की

जानकारों ने बताया कि एलटीटी ऑपरेशन के बाद घर जाने की व्यवस्था खुद हितग्राही को करनी होती है। सूत्रों का कहना है कि एलटीटी के एवज में महिला हितग्राही को मिलने वाली 2 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि में परिवहन की राशि में शामिल होती है। मगर, कोठी के मामले में आशा कार्यकर्ताओं की मिली भगत से 108 नम्बर पर कॉल कर सरकारी जननी एक्सप्रेस बुलाया। आशा कार्यकर्ताओं और एम्बुलेंस वालों का गठजोड़ किसी से छिपा नहीं है। आशाओं के कहने पर चालक ने जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीजी 03 एनडब्ल्यू 6340 में हितग्राही महिलाओं उनके परिजनों और बच्चों को मिलाकर करीब 16 लोगों को बिठा लिया। महिलाओं के लेटने तक की जगह नहीं थी। एम्बुलेंस से जुड़े सूत्र का कहना है कि हितग्राही केवल 4 थीं बाकी सब परिजन। यह घटना एक स्थानीय पत्रकार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

यह भी पढ़े -बाइक शोरूम में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 3.50 लाख का सामान बरामद

इनका कहना है

अगर एम्बुलेंस खाली है तो एलटीटी उपरांत हितग्राही को उसके गंतव्य तक छोड़ा जा सकता है। मगर एक वाहन में इतने लोगों को ले जाना नियम विरुद्ध है। इस मामले में जयेस के सुपरवाइजर से जानकारी मांगी गई है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. एलके तिवारी, सीएमएचओ

Created On :   6 Dec 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story