- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रेल यात्रियों के फोन चोरी करने का...
Satna News: रेल यात्रियों के फोन चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, 9 वारदातों का खुलासा
- रेल यात्रियों के फोन चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
- 9 वारदातों का खुलासा
- पलक झपकते ही गायब कर देता था मोबाइल
Satna News: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों में घूम-घूमकर यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 लाख 85 हजार कीमत के 9 फोन जब्त किए गए हैं। चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि 30 दिसंबर को एक यात्री ने फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 305(सी) में कायमी कर जांच प्रारंभ की गई। रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसे चिन्हित कर तेजी से खोजबीन करते हुए मंगलवार दोपहर को स्टेशन परिसर से ही पकड़ लिया गया। युवक की पहचान सुमित उर्फ रजनीश पुत्र लालू चौधरी 20 वर्ष, निवासी बजरहा टोला थाना कोतवाली, के रूप में की गई।
रेलवे कॉलोनी के क्षतिग्रस्त आवास में छिपाए थे फोन
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने 9 मोबाइल फोन चोरी कर रेलवे कॉलोनी के क्षतिग्रस्त आवास में छिपाने का खुलासा किया। तब उसकी निशानदेही पर खंडहर की तलाशी लेते हुए फोन जब्त किए गए, जिनके आईएमआई नंबरों के जरिए मालिकों तक पहुंचने के प्रयास शुरू किए गए हैं। वहीं आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। मैहर, कटनी, मानिकपुर जीआरपी से संपर्क कर अपराधिक रिकार्ड भी जुटाया जा रहा है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ एएसआई आरएस शुक्ला, अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक दयाचंद तिवारी, आरक्षक अवधेश मिश्रा, प्रशांत यादव, आरती दुबे, आरपीएफ के आरक्षक केशबली और चेतराम प्रजापति ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 Jan 2025 5:20 PM IST