Satna News: कच्ची शराब के पास पकड़ाया पर्स और चेन की लूट का आरोपी

कच्ची शराब के पास पकड़ाया पर्स और चेन की लूट का आरोपी
  • तीन मामलों का खुलासा, दो महीने पहले भी खा चुका है जेल की हवा
  • वारदात की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
  • आरोपी के कब्जे से कुल ढाई लाख का सामान जब्त किया गया है

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों की जांच के दौरान शातिर बदमाश को अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ लिया, जिसके कब्जे से बाइक और सोने-चांदी के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। आरोपी दो महीने पहले भी चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुका है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 25 जनवरी की दोपहर को कम्पनी बाग में बाइक सवार बदमाश ने दिन-दहाड़े महिला का पर्स छीन लिया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

वारदात की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसी बीच मुखबिर के जरिए प्रेम बिहार कालोनी के पीछे कब्रस्तान के पास एक युवक के कच्ची शराब की बड़ी खेप के साथ मौजूद होने की सूचना पर दबिश दी गई तो आरोपी नितिन कुमार पुत्र प्रवीण वर्मा 20 वर्ष, निवासी मुख्त्यारगंज पकड़ में आ गया। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथभट्ठी शराब जब्त की गई।

पूछताछ में किए चौकाने वाले खुलासे

आरोपी की बाइक सीसीटीवी कैमरे में दिखी गाड़ी से मिलान खा रही थी, ऐसे में जब लूट के संबंध में सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी ने कम्पनी बाग की वारदात का खुलासा करने के साथ 19 जनवरी को बीजेपी कार्यालय के पास मुख्त्यारगंज में महिला का पर्स छीनने और विरोध करने पर मारपीट करने तथा 25 जनवरी को ही धवारी क्षेत्र में भी एक महिला की चेन छीनने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी नितिन 2 महीने पहले भी चेन छीनने के मामले में पकड़ा गया था, तब उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन जमानत कराते अपराध में लिप्त हो गया। आरोपी के कब्जे से कुल ढाई लाख का सामान जब्त किया गया है, जिसमें बाइक, शराब, मोबाइल और सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं।

Created On :   28 Jan 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story