Satna News: 63 हजार के नशीले सिरप के साथ आरोपी बंदी

63 हजार के नशीले सिरप के साथ आरोपी बंदी
  • आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
  • एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई।

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीले सिरप की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जमुना कॉलोनी-डालीबाबा में मैदान के पास दबिश देकर एक युवक को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान करन पुत्र राजेश चौधरी 28 वर्ष, निवासी बजरहा टोला, के रूप में की गई।

उसके कब्जे से एक बोरी के अंदर 7 पैकेट में रखे 210 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया, जिसकी कीमत 63 हजार रुपए निकाली गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए सिरप की खेप लाने का खुलासा किया, जिस पर एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Created On :   10 Jan 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story