Satna News: नाली निर्माण के विवाद में गोली चलाने का मामला, सरपंच पति का कोर्ट में सरेंडर

नाली निर्माण के विवाद में गोली चलाने का मामला, सरपंच पति का कोर्ट में सरेंडर
  • 24 घंटे की पुलिस रिमांड में 12 बोर की बंदूक बरामद, कार जब्त
  • पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत पिथौराबाद में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था।
  • आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के पिथौराबाद गांव में नाली निर्माण के विवाद पर सरपंच पति और उसके साथियों द्वारा गाली-गलौज कर कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार आरोपी सरपंच पति विपिन जायसवाल उर्फ पिंटू पिता अमृतलाल जायसवाल की पुलिस तलाश करती रही और आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

न्यायालय से पुलिस ने आरोपी को एक दिन की रिमांड में लेकर वारदात में प्रयुक्त 12 बोर की बंदूक बरामद कर कार क्रमांक एमपी 19 सीडी को भी जब्त कर लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

निर्माण को लेकर बनी थी विवाद की स्थिति

पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत पिथौराबाद में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र द्वारिका सिंह के घर के पास काम को लेकर कुछ विवादित स्थिति बन गई, जिसकी शिकायत 24 जनवरी को सरपंच माधुरी जायसवाल की तरफ से पोंड़ी चौकी में दर्ज कराई गई थी।

इसी बीच सरपंच के पति विपिन जायसवाल उर्फ पिंटू ने 27 जनवरी की रात 11 बजे अपने दो साथियों बेटू कुशवाहा, अनिल कोल और अन्य के साथ अखिलेश के घर पहुंचकर गाली-गलौज कर आरोपी ने कट्टा तानकर फायर झोंक दिया था।

पुलिस की सूचना पर पोंड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपने सहयोगी के साथ पिथौराबाद पहुंचे, जिनको देखकर आरोपी पिंटू और उसके साथी कार क्रमांक एमपी 19 सीडी 0842 में बैठकर भाग गए थे। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 296, 351 (3) और 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   1 Feb 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story