Satna News: ज्वेलरी शॉप में चोरी के 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, इनमें दो बदमाश नाबालिग भी

ज्वेलरी शॉप में चोरी के 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, इनमें दो बदमाश नाबालिग भी
  • आभूषण और कार समेत 8 लाख रुपए की सामग्री बरामद
  • पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में दिखे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
  • फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष पार्क के पास संचालित ज्वेलरी शॉप का ताला तोडक़र चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में संजीत रजक पिता नत्थूलाल रजक (21) निवासी बेरमा थाना मैहर और किशन कुशवाहा पिता राजेन्द्र कुशवाहा (21) वर्ष निवासी पगार, थाना सभापुर के साथ दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं।

आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त कार और लगभग 5 लाख रुपए की कीमत के आभूषण समेत कुल 8 लाख रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चोरी के आभूषण खरीदने के मामले में रीवा के एक कारोबारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घटनाक्रम एक नजर में

पुलिस के मुताबिक फरियादी अंशू गुप्ता पिता कैलाश गुप्ता 22 वर्ष निवासी प्रणामी मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22-23 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने शॉप का ताला तोडक़र अंदर घुसे और जेवरात चुरा ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो रात 2 बजकर 56 मिनट पर तीन नकाबपोश बदमाश शटर तोडक़र दुकान के अंदर घुसते दिखे और 25 मिनट बाद सामान समेटकर चले गए थे।

कार से आए थे बदमाश

आरोपियों के पास सफेद रंग की कार भी थी। चोरी के बाद उसी में सवार होकर भाग निकले थे। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में दिखे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात को अंंजाम देना स्वीकार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात का भी खुलासा किया कि 28-29 जनवरी की दरमियानी रात कृष्ण नगर स्थित एक ज्वेलर्स शॉप में चोरी की कोशिश की थी।

Created On :   1 Feb 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story