Satna News: अलग-अलग जगह 2 युवकों ने की खुदकुशी

अलग-अलग जगह 2 युवकों ने की खुदकुशी
  • परिजनों के मुताबिक एक महिला पिछले काफी समय से शहंशाह को तंग कर प्रताडि़त कर रही थी
  • शिकायत पर ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 युवकों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद में शहंशाह आलम पुत्र मोहम्मद रहीस 25 वर्ष, ने सोमवार की देर रात को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन आवाज लगाने लगे। कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी तरह अंदर झांककर देखा गया तो युवक की लाश फंदे पर लटकती नजर आई।

तब पुलिस को सूचना देते हुए दरवाजा तोडक़र शव को फंदे से उतरवाया गया। परिजनों के मुताबिक एक महिला पिछले काफी समय से शहंशाह को तंग कर प्रताडि़त कर रही थी, उसकी शिकायत पर ही युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस आरोप पर मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

केस-2

मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत करौंदी गांव में 25 वर्षीय युवक संदीप पुत्र सुरेश साहू, ने सोमवार देर शाम को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। यह बात पता चलते ही घर के लोग सकते में आ गए, तो वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया। अभी तक जान देने की वजह सामने नहीं आई है।

Created On :   29 Jan 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story