- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाली निर्माण के विवाद में सरपंच पति...
Satna News: नाली निर्माण के विवाद में सरपंच पति ने चलाई गोली
![नाली निर्माण के विवाद में सरपंच पति ने चलाई गोली नाली निर्माण के विवाद में सरपंच पति ने चलाई गोली](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/29/1398593-satna.webp)
- पीड़ित की रिपोर्ट पर 3 के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज, आरोपी फरार
- घायल के बयान पर मारपीट में धारा में अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है।
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिथौराबाद में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था।
Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के पिथौराबाद गांव में नाली निर्माण के विवाद पर सरपंच पति और उसके साथियों ने जमकर गाली-गलौज कर कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ से 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिथौराबाद में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था।
इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र द्वारिका सिंह के घर के पास काम को लेकर कुछ विवादित स्थिति बन गई, जिसकी शिकायत 24 जनवरी को सरपंच माधुरी जायसवाल की तरफ से पोंड़ी चौकी में दर्ज कराई गई। इसी बीच सरपंच के पति विपिन जायसवाल उर्फ पिंटू ने 27 जनवरी की रात को तकरीबन 11 बजे अपने दो साथियों बेटू कुशवाहा, अनिल कोल और अन्य के साथ अखिलेश के घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा।
हल्ला-गुहार सुनकर जब वह बाहर निकले तो आरोपी ने कट्टा तानकर फायर झोंक दिया। इस दौरान अखिलेश ने नीचे झुककर खुद को बचा लिया, जिसके बाद पत्नी और बेटा उनको खींचकर अंदर ले गए। अपने बचाव में पीड़ित परिवार के लोग छत से पत्थरबाजी करने लगे और पुलिस को भी सूचित कर दिया।
पुलिस के सामने से भागे आरोपी
फायरिंग की खबर लगने पर पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपने एक सहयोगी के साथ पिथौराबाद पहुंचे, जिनको देखकर आरोपी पिंटू और उसके साथी कार क्रमांक एमपी 19 सीडी 0842 में बैठकर भाग गए, तो वहीं पीड़ित पक्ष से पूछताछ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग कर पुलिस ने एक खाली खोखा और कुछ डंडे जब्त कर लिए। मंगलवार सुबह अखिलेश को नागौद ले जाकर लिखित शिकायत लेते हुए पिंटू समेत 3 के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 296, 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। उधर पत्थरबाजी में पिंटू के एक साथी को गंभीर चोट आ गई थी, जिस पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं घायल के बयान पर मारपीट में धारा में अपराध भी पंजीबद्ध किया गया है।
मुख्य आरोपी पर हत्या की कोशिश समेत दर्ज हैं गंभीर अपराध
गौरतलब है कि पिंटू जायसवाल के खिलाफ नागौद और उचेहरा समेत कई थानों में शराब तस्करी, हत्या की कोशिश, मारपीट समेत दर्जनभर अपराध दर्ज हैं, जिनमें वह कई बार जेल की हवा खा चुका है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर चल रहा था।
आरोपी का बड़ा भाई अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा कुख्यात गांजा और शराब का तस्कर है, जिसे एक मामले में 20 साल की सजा भी हो चुकी है तो एक अन्य भाई और पोड़ी के पूर्व सरपंच प्रदीप जायसवाल पर भी शराब तस्करी का प्रकरण दर्ज है। इस पूरे घटनाक्रम में अखिलेश और उनके परिजनों ने चौकी पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस टीम के पहुंचने पर सभी आरोपी वहीं थे, लेकिन उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं की गई।
Created On :   29 Jan 2025 5:47 PM IST