Satna News: चोरी के गहने खरीदने पर सराफा व्यापारी गिरफ्तार

चोरी के गहने खरीदने पर सराफा व्यापारी गिरफ्तार
  • बयान और बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
  • शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई
  • बयान और बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Satna News: सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपी से गहने खरीदने के मामले में सराफा व्यापारी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि कंपनी बाग निवासी सहीन अंसारी 45 वर्ष, के सूने घर से 26 नवंबर को दिनदहाड़े चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और 2 दिसंबर को आरोपी प्रिंस उर्फ अजहर पुत्र मजहर हुसैन 30 वर्ष, निवासी कंपनी बाग को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए सहीन अंसारी के घर से उड़ाए गए आभूषण अपने ही मोहल्ले के सराफा दुकानदार दानिश सिद्दीकी उर्फ छोटू पुत्र शोएब सिद्दीकी 30 वर्ष, को बेचने का खुलासा किया।

गला दिए थे गहने

उसके बयान पर आरोपी दानिश को हिरासत में लेकर सवाल-जवाब किए गए तो व्यापारी ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी दानिश ने खरीदे गए आभूषणों को गला दिया था, ऐसे में उसके कब्जे से 20.750 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए थी। बयान और बरामदगी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Created On :   5 Dec 2024 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story