- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बस को धक्का लगा रहे दर्शनार्थियों...
Satna News: बस को धक्का लगा रहे दर्शनार्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 10 घायल
![बस को धक्का लगा रहे दर्शनार्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 10 घायल बस को धक्का लगा रहे दर्शनार्थियों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 10 घायल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398258-whatsapp-image-2024-01-18-at-45402-pm.webp)
- चित्रकूट मार्ग पर हजारा पुल के पास हादसा
- हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला
- घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया
Satna News: बिहार से मैहर होकर चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज के लिए निकले दर्शनार्थियों की बस को मझगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बिहार के बेतिया जिले से लगभग 40 श्रद्धालु बस क्रमांक बीआर 06 पीई 3328 में सवार होकर तीर्थाटन के लिए निकले थे। सभी लोग रविवार रात को मैहर पहुंचे और सोमवार सुबह देवी दर्शन कर चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।
तकरीबन 9 बजे स्टेट हाइवे पर हजारा पुल के पास बस बिगड़ गई, ऐसे में ड्राइवर के कहने पर कुछ यात्री नीचे उतर गए और पीछे से धक्का लगाने लगे। इसी दौरान सतना से चित्रकूट की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 96 टी 1092 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोडक़र भाग निकला तो वहीं घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने नथुनी यादव पुत्र सीता प्रसाद 60 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
इनको आईं गंभीर चोट
सडक़ हादसे में बच्चा महतो 55 वर्ष, शिवपूजन महतो 72 वर्ष, राजकुमार महतो 18 वर्ष, साधुराम महतो 54 वर्ष, रामजी महतो 65 वर्ष, काशी यादव 60 वर्ष, बाबूलाल यादव 86 वर्ष, मदन यादव 55 वर्ष, सुखराम यादव 55 वर्ष, राजेन्द्र यादव 65 वर्ष और चिंतामन यादव 70 वर्ष को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए सहयात्रियों के सुपुर्द किया तो वहीं अपराध दर्ज कर ट्रक को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी।
ट्रॉली और डामर मशीन सहित खाईं में गिरा ट्रैक्टर, चालक मृत 4 जख्मी
धारकुंडी आश्रम के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली और डामर मशीन समेत 15 फीट गहरी खाईं में जा गिरा, जिसमें चालक की मौत हो गई, वहीं चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि सडक़ बनाने वाली कम्पनी का वाहन रविवार शाम को धारकुंडी थाना की तरफ से मानिकपुर जा रहा था। इस दौरान लगभग 7 बजे आश्रम के पास घाट उतरते समय किसी वाहन को रास्ता देने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे खाईं में जा गिरा।
इस दुर्घटना में चालक शारदा प्रसाद पुत्र चुनकावन 22 वर्ष, निवासी अगडौआ, जिला चित्रकूट (यूपी) की नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं लवलेश 22 वर्ष, अनूप विश्वकर्मा, अर्जुन प्रसाद और राजीव सिंह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए मानिकपुर रवाना किया तो वहीं पोकलिन मशीन से मृतक का शव और वाहन को ऊपर लाया गया।
ट्रक-बाइक की भिड़ंत में एक की जान गई
मैहर थाना अंतर्गत डोलनी गांव के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भागवेन्द्र पुत्र अन्नू कोल 32 वर्ष, निवासी पपरेंगा, थाना उचेहरा अपनी बाइक से शुक्रवार शाम को रामवन गमन पथ मार्ग से मैहर की तरफ जा रहा था।
इस दौरान डोलनी के पास पहुंचते ही ट्रक क्रमांक टीएन 28 बीडी 8989 ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे युवक बाइक समेत उछलकर सडक़ पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Created On :   28 Jan 2025 2:29 PM IST