Satna News: इंदौर से प्रयागराज के लिए निकले 21 श्रद्धालु सतना में फंसे

इंदौर से प्रयागराज के लिए निकले 21 श्रद्धालु सतना में फंसे
  • 5 घंटे की कवायद के बाद अंतत: पुलिस ने कराई सुलह
  • यात्रियों ने इंदौर से सतना का किराया काट कर शेष पैसा मांगा और प्रयागराज जाने से इंकार कर दिया।
  • पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों को 70 फीसदी किराया लौटाना पड़ा। सुलह हो जाने से मामले की कायमी नहीं हुई

Satna News: इंदौर से प्रयागराज के लिए बस से निकले 21 श्रद्धालु बुधवार को मिश्रबंधु बस सर्विस (एमबीबीएस) के कर्मचारियों की मनमानी के कारण यहां आकर फंस गए। पुलिस ने बताया कि एमपी -यूपी बार्डर सील होने के कारण अंतत: श्रद्धालु 70 फीसदी किराया वापस लेकर इंदौर लौट गए। इस बीच इन श्रद्धालुओं को लगभग 5 घंटे तक भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अंतत: कोलगवां पुलिस के हस्तक्षेप से बात बनी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि मिश्रबंधु बस सर्विस की बस एमपी 19-पी 1278 में इंदौर से शिव लक्ष्मी ट्रैवल्स कंपनी ने प्रयागराज के लिए 21 श्रद्धालुओं की बुकिंग की थी। आरोप हैं कि किसी से 2200 रुपए तो किसी से 2500 रुपए प्रति सवारी किराया लिया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी को रात 10 बजे बस इंदौर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई और बुधवार को दोपहर 3 बजे सतना पहुंची।

यहां बस के कर्मचारियों को प्रयागराज के लिए दूसरी बस एमपी 19 जेडएल गाड़ी नंबर 2344 में बैठने का दबाव बनाया। यह बस भी एमबीबीएस की ही थी। मगर बात बिगड़ गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि उनसे किराया स्लीपर कोच का लिया गया है और अब उन्हें जनरल कोच की बस में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विवाद तकरीबन 5 घंटे चला।

यात्रियों ने इंदौर से सतना का किराया काट कर शेष पैसा मांगा और प्रयागराज जाने से इंकार कर दिया। मामला कोलगवां थाने पहुंचा। अंतत: पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों को 70 फीसदी किराया लौटाना पड़ा। सुलह हो जाने से मामले की कायमी नहीं हुई।

मां-बेटी भी हो गईं परेशान

आरोप है कि सतना में खड़ी इसी कंपनी की दूसरी बस में प्रयागराज के लिए सवारियों की बुकिंग थी। इन्हीं यात्रियों में शामिल पश्चिम बंगाल के बालीगंज की सुचित्रा हालदार और उनकी बेटी सुनीता ने बताया कि उन्होंने प्रयागराज के लिए दोपहर 3 बजे टिकट खरीदी थी लेकिन 3 घंटे बाद भी बस रवाना नहीं की गई। यह परिवार बागेश्वर धाम से लौटकर प्रयागराज जाना चाह रहा था।

Created On :   30 Jan 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story