सतना: रेलवे स्टेशन में 40 हजार के नशीले सिरप के साथ पकड़ा गया रीवा का युवक

रेलवे स्टेशन में 40 हजार के नशीले सिरप के साथ पकड़ा गया रीवा का युवक
अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया

डिजिटल डेस्क,सतना।

रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने नशीले सिरप की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया, जिस पर अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है। उप थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि सोमवार रात को तकरीबन सवा 9 बजे स्टेशन परिसर में गश्त के दौरान हनुमान मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में 2 बड़े बैग लिए दिखा, तो आरपीएफ के जवानों ने उससे पूछताछ की, जिससे वह घबरा गया। तब युवक को थाने लाकर तलाशी ली गई तो दोनों बैग से 40 हजार 8 सौ रुपए का 240 शीशी नशीला सिरप बरामद हो गया, मगर उसके पास खरीदी-बिक्री के कोई रिकार्ड नहीं मिले।

जीआरपी ने भेजा जेल

अंतत: आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपी को जीआरपी चौकी लाया गया, जहां आरोपी मोहम्मद फिरदौस पुत्र मोहम्मद वकील अंसारी 21 वर्ष, निवासी हमीदिया कॉलोनी- ढेकहा, जिला रीवा, के खिलाफ एनडीपीएस एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी से कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है, जिनकी तस्दीक कर नशे के सामान के सप्लायरों और खरीददारों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

Created On :   8 Nov 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story