- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रिमांड खत्म, जेल भेजे गए फ्रॉड गैंग...
सतना: रिमांड खत्म, जेल भेजे गए फ्रॉड गैंग के दोनों आरोपी
- 13 एटीएम कार्डधारकों से भी सवाल-जवाब कर जानकारी जुटाई गई।
- 8 मई को पुलिस ने अमरपाटन कस्बे में यूनियन बैंक के एटीएम के पास मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार किया था
डिजिटल डेस्क,सतना। जल्दी अमीर बनने के लालच में जालसाजों के साथ मिलकर लाखों रुपए इधर से उधर करने वाले आरोपी रजनीश कुमार उर्फ दादे पुत्र भइयालाल पटेल 24 वर्ष और अमन पुत्र शिवकरण पटेल 20 वर्ष, निवासी रूझौड़ी को दो दिन की रिमांड के बाद शुक्रवार दोपहर को अमरपाटन पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
इससे पूर्व पुलिस टीम ने 48 घंटे तक सघन पूछताछ करने के अलावा आरोपियों के बैंक खाते खंगाले तो गिरफ्तारी के दौरान जब्त किए गए 13 एटीएम कार्डधारकों से भी सवाल-जवाब कर जानकारी जुटाई गई।
अभी खुलेंगी कई परतें
टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि इस गोरखधंधे में रजनीश और अमन के साथ रामनगर क्षेत्र के कई अन्य युवाओं के सभी शामिल होने की बात सामने आई है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी के साथ सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों से सम्पर्क कर नए-नए खातों की मांग करने और उनमें जमा होने वाली रकम एटीएम से निकालकर दूसरे खातों में डालने का ऑर्डर देने वाले अली व सलीम तक पहुंचने के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि 8 मई को पुलिस ने अमरपाटन कस्बे में यूनियन बैंक के एटीएम के पास मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार किया था, तब दोनों के कब्जे से 13 एटीएम, 16 हजार से ज्यादा नकदी, 3 मोबाइल और 2 आधार कार्ड जब्त किए गए थे।
Created On :   11 May 2024 7:25 PM IST