सतना: पुलिस ने जुएं के अड्डे पर मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जुएं के अड्डे पर मारा छापा, दो आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों के खिलाफ 13 जुआं एक्ट और बीएनएस की धारा 112 के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

डिजिटल डेस्क,सतना। जसो पुलिस ने जमुनातोर में जुआं फड़ पर छापा मारकर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से नकदी समेत मोबाइल और ताश पत्ती जब्त की गई, मगर मुख्य आरोपी बच निकला।

टीआई रोहित यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर दो टीम बनाकर मंगलवार रात को गांव की पुरानी स्कूल के खंडहर भवन में दबिश दी गई, जहां आरोपी राकेश सिंह पुत्र रामकिशुन सिंह 40 वर्ष, निवासी महोड़, जिला पन्ना और शिवप्रसाद पुत्र झुर्रे पटेल 49 वर्ष, निवासी मड़इयन, जिला पन्ना, रंगे हाथ पकड़ में आ गए।

लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर फड़ चलाने वाला अवधेश उर्फ मुनी पुत्र हरिगोविंद सिंह, निवासी अमकुई समेत 8-10 जुआरी भाग निकले।

फड़ की तलाशी लेने पर 10 हजार 110 रुपए नकदी, दो मोबाइल, ताश की पत्ती, तिरपाल आदि जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआं एक्ट और बीएनएस की धारा 112 के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

Created On :   29 Aug 2024 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story