- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मुख्य आरोपी को बिहार से उठा लाई...
नर्सिंग परीक्षा में जालसाजी: मुख्य आरोपी को बिहार से उठा लाई पुलिस, एग्जाम सेंटर में बड़े भाई की जगह प्रवेश के दौरान पकड़ा गया था छोटा भाई
- नर्सिंग परीक्षा में जालसाजी के मुख्य आरोपी को बिहार से उठा लाई पुलिस
- एग्जाम सेंटर में बड़े भाई की जगह प्रवेश के दौरान पकड़ा गया था छोटा भाई
डिजिटल डेस्क, सतना। अपनी जगह छोटे भाई को नर्सिंग परीक्षा में बैठाने की साजिश के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस बिहार से उठा लाई, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ऐसे पकड़ा गया था फर्जीवाड़ा ---
टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत शहडोल संभाग के नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा यहां धवारी स्थित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में आयोजित की जा रही थी, जिसमें 30 अगस्त की शाम को जयसिंह नगर कॉलेज के परीक्षार्थी भी शामिल थे। इस दौरान जब छात्रों के परिचय पत्रों का मिलान किया जा रहा था, तभी कौशल कुमार पुत्र सतेन्द्र कुशवाहा 28 वर्ष, निवासी घुइंसाकला जिला-रोहतास (बिहार), के पास मौजूद प्रवेश पत्र और जांच दल के पास उपलब्ध दस्तावेज में अंतर पाया गया, लिहाजा छात्र को अलग ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कमल कुमार कुशवाहा 24 वर्ष, बताते हुए बड़े भाई कौशल की जगह परीक्षा में बैठने का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया था।
यह भी पढ़े -कंधे के सहारे कपड़े की डोली में इलाज के लिए पन्ना से अमदरा लाए जाते हैं सीरियस पेशेंट
भेजा गया जेल ---
इस मामले में दूसरे आरोपी और असली परीक्षार्थी कौशल कुशवाहा की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर एक टीम बिहार रवाना की गई, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ के साथ गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और सतना ले आए। सोमवार की दोपहर उसे कोर्ट में पेश कर छोटे भाई के पास सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े -प्राइवेट टीचर के घर का टूटा ताला, नकदी समेत आभूषण किए पार
Created On :   10 Sept 2024 11:08 AM IST