Satna News: नवविवाहिता ने जहर निगलकर की खुदकुशी, मायके पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

नवविवाहिता ने जहर निगलकर की खुदकुशी, मायके पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
  • नवविवाहिता ने जहर निगलकर की खुदकुशी
  • मायके पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

Satna News: कोठी कस्बे में नवविवाहिता ने जहर निगल कर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वहीं मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि नेहा पति मनीष पांडेय 27 वर्ष, निवासी दुबे टोला, को 21 मार्च की सुबह तकरीबन 11 बजे जहरीले पदार्थ का सेवन करने पर गंभीर हालत में इलाज के लिए बिरला हॉस्पिटल लाया गया, जहां कुछ घंटे बाद उसकी सांसें थम गईं, जिस पर कोलगवां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया, लेकिन मैहर जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम भेड़ा स्थित मायके से परिजनों के नहीं आने के कारण पोस्टमार्टम टालना पड़ा। शनिवार सुबह जब पिता श्रवण कुमार गौतम, मां माया गौतम समेत परिजन और रिश्तेदार हॉस्पिटल आए, तब जाकर शव परीक्षण की कार्रवाई पूरी की गई।

साढ़े 4 साल पहले हुई थी शादी ---

मृतिका के माता-पिता ने बताया कि नेहा की शादी 12 दिसंबर 2020 को मनीष पांडेय के साथ हुई थी। दो वर्ष तक सब ठीक चला, मगर उसके बाद दहेज के लिए प्रताडऩा शुरू हो गई। हाल ही में नेहा की ननद का रिश्ता तय हो गया था, जिसकी शादी के लिए पति समेत सास कमला पांडेय और ससुर नरेन्द्र कुमार पांडेय के द्वारा 4 लाख रुपए मायके से लाने का दबाव बनाया गया। बेटी के कहने पर माता-पिता ने किसी तरह 50 हजार रुपए जुटाकर दे दिए, लेकिन प्रताडऩा का सिलसिला नहीं रुका। बीते 18 मार्च को ही वह मायके से ससुराल गई थी, जबकि मुंबई में काम करने वाला पति 20 मार्च को वापस आया और अगले दिन नेहा के साथ जमकर मारपीट कर दिया। इस बात की जानकारी उसने फोन पर मां को भी दी थी। नवविवाहिता की मौत पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई है, जिसकी जांच अब राजपत्रित अधिकारी के द्वारा की जाएगी।

Created On :   23 March 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story