- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नागौद से लापता बालिका लखीमपुर में...
सतना: नागौद से लापता बालिका लखीमपुर में मिली
- नागौद से लापता बालिका लखीमपुर में मिली
- पांच महीने तक अलग-अलग टीमों को बाहर भेजकर दस्तयाबी के प्रयास किए गए
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद पुलिस ने पांच महीने पहले लापता हुई नाबालिग को उत्तरप्रदेश से खोज निकाला है, जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि 28 अगस्त 2023 को 13 वर्षीय बालिका गांव से अपने बाबा को खाना देने नागौद अस्पताल आई, मगर वापस नहीं गई। उसके घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने जगह-जगह तलाश की पर लड़की नहीं मिली। अंतत: बाबा ने थाने पहुंचकर फरियाद लगाई तो धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू की गई। पांच महीने तक अलग-अलग टीमों को बाहर भेजकर दस्तयाबी के प्रयास किए गए, मगर सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़े -आईपीएस विदिता डागर बनाई गईं नागौद की एसडीओपी
ऐसे मिली सफलता---
एक फरवरी को यूपी पुलिस से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी भेजा गया, जहां के खैरलानी कस्बे से लड़की को दस्तयाब कर वापस लाया गया। नाबालिग से पता चला कि माता-पिता हिमांचल प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं, जिनसे मिलने के लिए वह नागौद से सतना आई और ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गई, मगर उसके आगे का रास्ता याद नहीं होने पर काफी समय तक दिल्ली में भटकती रही और फिर ट्रेन से लखीमपुर चली गई।
यह भी पढ़े -अज्ञात वाहन की ठोकर से उड़े पिकअप के परखच्चे, ड्राइवर की मौत
Created On :   4 Feb 2024 1:22 PM IST