सतना: नाबालिग आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह, 3 की तलाश जारी

नाबालिग आरोपी को भेजा गया बाल सुधार गृह, 3 की तलाश जारी
चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग की 4 वारदातों का खुलासा

डिजिटल डेस्क,सतना।

कोलगवां पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया है, जिसके कब्जे से नकदी समेत वारदातों में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर की रात को संजीव पांडेय निवासी रीवा, की लाइसेंसी बंदूक उतैली से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर जांच कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने नीरज बसोर, विनय और एक अन्य के साथ मिलकर चोरी का जुर्म कबूल करते हुए बंदूक बरामद करा दी।

चेन स्नेचिंग की 3 घटनाओं में रहा शामिल

पूछताछ में आरोपी ने नीरज बसोर के साथ मिलकर 29 अक्टूबर की रात को लगभग 9 बजे सेमरिया चौक में सिद्धिदात्री मंदिर के पास बाइक से जा रही रीता अग्रवाल पति अजय अग्रवाल 48 वर्ष, निवासी पुरानी आबकारी थाना कोतवाली, की सोने की चेन लूटने का खुलासा किया, जिसकी बिक्री से उसे 2 हजार रुपए मिले थे। इसी तरह 24 और 25 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम देने का भी आरोपी ने खुलासा किया है।

पार्क के सुरक्षाकर्मियों पर किया था हमला

नाबालिग आरोपी से यह भी पता चला कि 19 अक्टूबर की रात को नीरज बसोर, विनय और एक अन्य के साथ वह चोरी के इरादे से हवाई पट्टी के पास बन रहे अमृत पार्क में घुसा था। तब वहां तैनात गार्ड रामायण पुत्र रामकरण तिवारी और अरूण पुत्र रघुवंश त्रिपाठी ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए तीन अन्य बदमाशों ने चाकू से हमला करते हुए 18 सौ रुपए भी लूट लिए और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। उक्त घटना में पीडि़तों की रिपोर्ट पर धारा 294, 307, 323, 324, 394, 397, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। चार मामले खुलने पर कोलगवां और कोतवाली की पुलिस ने अपचारी बालक की गिरफ्तारी कर किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया।

Created On :   31 Oct 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story