- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गोवंश से लोड मिनी ट्रक जब्त, चालक...
सतना: गोवंश से लोड मिनी ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
- पुलिस ने दर्ज किया पशु क्रूरता का अपराध
- अधिनियम 1960 की धारा 11 घ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया
- गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 6 नग गोवंश लोड पाए गए
डिजिटल डेस्क,सतना। लोडर वाहन में पशुओं की तस्करी करने पर चित्रकूट पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिलने पर गुप्त गोदावरी तिराहे के पास बैरिकेट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कराई गई।
तभी लगभग 4 बजे सतना की तरफ से वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडडी 7804 तेजी से आया, मगर बैरिकेट देखकर कुछ पहले ही रुक गया और पीछे की तरफ जाने लगा। यह देखकर पुलिस टीम दौडक़र गाड़ी के पास पहुंची और ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम चंद्रकांत पाठक पिता काशी प्रसाद 40 वर्ष, निवासी संत टोला जैतवारा बताया, तब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 6 नग गोवंश लोड पाए गए, जिनमें से एक गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी।
पूछताछ करने पर आरोपी चालक पशुओं के परिवहन से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं कर पाया। लिहाजा 12 लाख के वाहन और 12 हजार के मवेशियों को जब्त कर पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 घ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
इस कार्रवाई में एएसआई जगन सिंह, एसपी बागरी और आरक्षक गणेश विश्वकर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   25 Jan 2024 6:44 PM IST