- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गुढ़ा से लापता महिला सरपंच की मथुरा...
सतना: गुढ़ा से लापता महिला सरपंच की मथुरा में हत्या प्रेमी पर आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, सतना। जनपद पंचायत उचेहरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुढ़ा की लापता महिला सरपंच संता देवी पति चूड़ामणि प्रजापति (34) की हत्या यूपी के मथुरा में कर दी गई है, जिसकी लाश बरसाना थाना क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर स्थित मास्टर रमनलाल के मकान में पानी की टंकी में मिली। कत्ल का आरोप महिला के प्रेमी और रिश्ते के देवर प्रदीप कुमार उर्फ छोटू पुत्र मोहनलाल प्रजापति के ऊपर है, जो डेढ़ महीने से फरार चल रहा है।
ऐसे शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग ---
मृतिका के अतिथि शिक्षक पति चूड़ामणि के मुताबिक वर्ष 2021 में हुए चुनाव में पत्नी संता देवी सरपंच चुनी गई थी। तब से पंचायत के काम के लिए अक्सर बाहर आना-जाना होता था। इसी दौरान गांव में ही कियोस्क चलाने वाले रिश्ते के देवर प्रदीप से नजदीकियां बढ़ गईं। उसके और बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद दोनों लोग मिलने-जुलने लगे। 9 अप्रैल को संता देवी अपने पे्रमी प्रदीप के साथ चम्पत हो गई। वह गहने-जेवर, 25 हजार नकदी और पंचायत के जरूरी दस्तावेज भी ले गई थी। यह बात पता चलने पर पीडि़त ने परसमनिया चौकी के साथ उचेहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। लगभग एक माह के बाद महिला सरपंच वापस आ गई और थाने व एसडीएम कोर्ट में बयान दर्ज कराने के पश्चात मायके लौट गई। परिजनों और रिश्तेदारों के दबाव में चूड़ामणि ने उसे घर बुला लिया, लेकिन महिला का सम्पर्क पे्रमी से बना रहा।
जुलाई में फिर हो गई लापता ---
लगभग डेढ़ महीने तक घर में रहने के बाद 16 जुलाई को फिर संता देवी प्रेमी के साथ गायब हो गई। इस दफा चांदी और सोने के जेवर सहित 20 हजार रुपए भी ले गई। पत्नी के गायब होने की बात पता चलते ही पीडि़त ने दोबारा थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, मगर उसकी तलाश में कोई रुचि नहीं दिखाई। इस मामले में पति ने अपने स्तर पर खोजबीन का प्रयास किया तो पत्नी और प्रेमी वाट्सएप के जरिए मैसेज भेजकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। थक-हार कर चूड़ामणि ने भी कोशिश छोड़ दी।
तब उड़ गए होश ---
पत्नी के गायब होने के 36 दिन बाद 22 सितम्बर को मथुरा के बरसाना थाने से चूड़ामणि प्रजापति के पास फोन आया, जिसमें बताया गया कि परिक्रमा मार्ग में एक मकान के पानी टंकी में महिला की लाश मिली, जिसके कपड़ों और सामान की तलाशी पर बरामद आधार कार्ड में संता देवी पति चूड़ामणि प्रजापति निवासी गुढ़ा, थाना उचेहरा का पता लिखा है। पुलिस ने उसे शिनाख्त के लिए बुलाया, तो वह परिजनों के साथ 23 सितम्बर को मथुरा पहुंच गया, जहां कपड़ों और गहनों से उसने संता देवी की पहचान कर ली। पुलिस ने बरामद सामान पति को सौंप दिया और जमीन में दफन लाश की सुपुर्दगी भी दे दी। लाश की हालत काफी खराब होने के चलते वहीं पर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
पानी की टंकी में मिली थी लाश ---
शिनाख्त के लिए मथुरा पहुंचे चूड़ामणि प्रजापति को बरसाना पुलिस ने बताया कि प्रदीप प्रजापति ने लगभग 6 महीने पहले परिक्रमा मार्ग में रहने वाले रमनलाल मास्टर के मकान में किराये पर कमरा लिया था और वह बीच-बीच में आता-जाता रहता था। जुलाई महीने में वह अपने साथ संता देवी को ले गया और उसका परिचय पत्नी के रूप में कराते हुए रहने लगा। इसी बीच 6 सितम्बर को गांव जाने की बात कहकर प्रदीप कमरे में ताला लगाकर निकल गया। लगभग दो सप्ताह बाद 21 सितम्बर को जब मकान मालिक किसी काम से छत की तरफ गए तो पानी टंकी से तेज बदबू आई, लिहाजा उन्होंने टंकी खोलकर देखा तो उसमें महिला की लाश मिली। इस बात की सूचना रमनलाल ने तुरंत थाने में दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलाया, जो कि लगभग 15 दिन पुरानी थी।
सरपंची गंवाने की थी कसक ---
इस मामले में महिला के पति का आरोप है कि पंचायत चुनाव में प्रदीप ने भी अपनी पत्नी का पर्चा भरवाया था, लेकिन लोगों के समझाने पर निकलवा लिया, पर उसके मन में सरपंची गंवाने की कसक बनी रही। ऐसे में आरोपी ने पीडि़त की पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे और गहने लूटने के बाद मौत के घाट उतार दिया। घटनाक्रम में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान पति और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई है।
Created On :   17 Oct 2023 2:09 PM IST