सतना: चाट-फुल्की के ठेले पर रखे सिलेंडर में लगी आग

चाट-फुल्की के ठेले पर रखे सिलेंडर में लगी आग
  • गल्र्स कॉलेज के सामने हुई घटना, आधे घंटे तक दहशत में रहे लोग
  • दहशत के चलते दोनों तरफ 5 सौ मीटर तक सडक़ खाली हो गई और आवागमन ठप हो गया।
  • कहीं भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते हैं

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कन्या महाविद्यालय के सामने चाट-फुल्की के ठेले पर रखे सिलेंडर में लीकेज से आग भडक़ गई, जिससे मेन मार्केट में आधे घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।

पुलिस ने बताया कि खेरमाई रोड निवासी रामबहादुर गुप्ता, हमेशा की तरह सोमवार दोपहर को गल्र्स कॉलेज के सामने ठेला लगाकर चाट बनाने की तैयारी कर रहे थे।

तकरीबन 2 बजे उन्होंने जैसे ही आग जलाई तो सिलेंडर से चूल्हे की तरफ जाने वाला पाइप फट गया और नोजल से गैस निकलने लगी, जिसमें पलक झपकते ही आग लग गई। यह देखकर रामबहादुर समेत आसपास मौजूद ठेले वालों समेत कॉलेज की छात्राओं में भगदड़ मच गई।

दहशत के चलते दोनों तरफ 5 सौ मीटर तक सडक़ खाली हो गई और आवागमन ठप हो गया।

तब आई जान में जान

भगदड़ में ठेले पर रखी कढ़ाई का तेल सडक़ पर गिर गया, जिसके चलते आग काफी दूर तक फैल गई थी। यह देखकर घबराए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही रेत, मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, मगर सिलेंडर से निकलती गैस के कारण सफलता नहीं मिली।

इस बीच सिलेंडर में ब्लास्ट के खतरे के चलते लोग नजदीक जाने से भी बच रहे थे। अंतत: आधे घंटे बाद जब सिलेंडर की गैस खत्म हो गई, तब जाकर आग बुझी। हैरानी की बात यह रही कि बीच बाजार हुई इस घटना की सूचना दी गई और सोशल मीडिया पर भी खबर चली, मगर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग नहीं पहुंचे।

गौरतलब है कि प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद होटल, रेस्टॉरेंट, ढाबे और ठेलों पर धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल हो रहा है। कहीं भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाते हैं

Created On :   20 Feb 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story