सतना: गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, 2 बच्चों समेत महिला झुलसी

गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, 2 बच्चों समेत महिला झुलसी
  • महिला और उसके बच्चों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया है
  • सिलेंडर के पाइप में लीकेज से आग भडक़ गई

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के डिलौरा-रामवन में गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज से आग भडक़ गई, जिसमें महिला समेत उसके 2 छोटे बच्चे झुलस गए।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार प्रजापति निवासी भटनवारा थाना उचेहरा अपनी पत्नी रेनू बाई 27 वर्ष, पुत्र प्रिंस 6 वर्ष और पुत्री प्रियांशी 4 वर्ष के साथ डिलौरा-रामवन में ससुर के ईंट-भट्ठे पर काम करने गया था, जहां गुरूवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे रेनू ने खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा जलाया, तभी पाइप के लीकेज से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा कमरा लपटों से घिर गया।

इस दौरान हल्ला-गोहार सुनकर पति समेत अन्य मजदूर मदद के लिए दौड़ पड़े और कमरे के पीछे वाली दीवार तोडक़र महिला और उसके दोनों बच्चों को बाहर निकाल लाए और तब तक तीनों बुरी तरह झुलस चुके थे।

गंभीर रूप से घायल महिला और उसके बच्चों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Created On :   30 Aug 2024 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story