ब्रांडेड कंपनियों की आड़ में मिलावटी नमक और तेल के व्यापार का खुलासा

ब्रांडेड कंपनियों की आड़ में मिलावटी नमक और तेल के व्यापार का खुलासा

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के बाजारों में नकली खाद्य सामग्री की सप्लाई का खेल सामने आने से सनसनी फैल गई है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि टाटा कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों के द्वारा उनका नाम इस्तेमाल कर मिलावटी नमक कम कीमत पर बेचने की बात कही थी, जिस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मुख्त्यारगंज में मलेरिया ऑफिस के पास एक मकान में दबिश दी गई, जहां 5 बोरी नमक और एक गैलन तेल बरामद हुआ। पुलिस को मौके पर टाटा समेत एक अन्य ब्रांड के नमक के रैपर बड़ी संख्या में मिले, तो नामी कंपनी के हेयर ऑयल की खाली बोतल भी हाथ लगीं, लेकिन मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला। ऐसे में धारा 102 के तहत नमक व तेल जब्त कर लिया गया है, जिसका परीक्षण संबंधित कंपनियों के लोग अपनी-अपनी लैब में कराएंगे, तो वहीं पुलिस भी फॉरेंसिक लैब में सेम्पल भेजेगी।

मकान मालिक से भी नहीं मिला सुराग ---

पुलिस ने जब उक्त मकान के मालिक से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि लगभग एक महीना पहले दो लोग किराये पर कमरा लेने आए थे, तब उनकी पत्नी घर पर थी। इसके बाद से किरायेदारों का आमना-सामना नहीं हुआ। मकान मालिक ने किरायानामा भी नहीं बनाया था, जिससे नमक और तेल का गोरख धंधा चलाने वालों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने अब मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही मुख्त्यारगंज की तरफ आने और जाने वाले रास्तों पर लगी तीसरी आंख की मदद आरोपियों की पहचान के लिए ले रही है। इससे पहले भी खाद्य तेल, गाडिय़ों के इंजन और ब्रेक ऑयल समेत अलग-अलग ब्रांड के मसालों की नकल कर घटिया माल बेचने के खेल का यहां खुलासा हो चुका है।

Created On :   5 Aug 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story