- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने किया देहात...
सतना: डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने किया देहात और अमरपाटन थाने का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,सतना।
विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए सक्रिय हो गए हैं, तो वर्ष के अंतिम महीने में ज्यादा से ज्यादा अपराधों के निराकरण और उच्च न्यायालय के निर्देश पर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने पर ध्यान केन्द्रित कर दिया है। इसी सिलसिले में रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला मंगलवार को नवगठित मैहर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सबसे पहले मैहर पहुंचकर पुलिस कप्तान सुधीर अग्रवाल से कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देहात और अमरपाटन थाने पहुंचे
मैहर के बाद डीआईजी श्री शुक्ला ने नादन-देहात थाने का निरीक्षण किया और टीआई सुधीर दुबे से मर्ग-अपराध समेत ट्रैफिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित अपराधों के निस्तारण के साथ गुमशुदा बालक-बालिकाओं व महिलाओं की दस्तयाबी प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए तो गुंडे-बदमाशों पर नकेल कसने की बात भी कही। देहात के बाद डीआईजी श्री शुक्ला अमरपाटन थाने गए और थाना परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था के लिए टीआई आदित्य सेन की पीठ थपथपाई और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। डीआईजी ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया तो गंभीर प्रकरणों में बारीकी से जांच-पड़ताल की बात कही। भ्रमण के दौरान एसपी सुधीर अग्रवाल, अमरपाटन एसडीओपी शिवकुमार सिंह समेत थाने के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   6 Dec 2023 5:47 PM IST