नाबालिग की खुदकुशी का मामला: जैतवारा में शव रखकर 7 घंटे तक दिया धरना, क्षेत्रीय विधायक भी धरने में हो गए शामिल

जैतवारा में शव रखकर 7 घंटे तक दिया धरना, क्षेत्रीय विधायक भी धरने में हो गए शामिल
  • जैतवारा में शव रखकर 7 घंटे तक दिया धरना
  • क्षेत्रीय विधायक भी धरने में हो गए शामिल
  • ट्रेन से कटकर नाबालिग की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, सतना। राजकीय रेल पुलिस के कार्यक्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर अंडर ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर नाबालिग की खुदकुशी से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को जैतवारा में 7 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। मृतक पुष्पेंद्र पुत्र कमलेश प्रजापति 17 वर्ष, निवासी गलबल का शव सुबह 9 बजे जैतवारा मार्केट में रखकर परिजन धरने पर बैठ गए। वे 50 लाख की आर्थिक सहायता और निलंबित एएसआई मुकेश सुमन पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। धरने की सूचना पर जैतवारा टीआई पवन शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन उनकी बात नहीं सुन रहे थे। ऐसे में जिला मुख्यालय से सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, हेडक्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह समेत आसपास के थानों का बल भेजा गया, इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं आई।

क्षेत्रीय विधायक भी धरने में हो गए शामिल

शव रखकर धरना-प्रदर्शन की सूचना पर चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी जैतवारा पहुंचकर पुलिस को जमकर आड़े हाथों लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी भी की। विधायक ने फोन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी घटनाक्रम से अवगत कराया। अंतत: मझगवां एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा और एएसपी सिटी डॉ. शिवेश सिंह बघेल धरना स्थल पर पहुंचकर चर्चा में शामिल हो गए। एएसपी डॉ. बघेल ने अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराते हुए परिजनों की तरफ से उपलब्ध कराए गए तथ्यों और जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर शाम 4 बजे धरना खत्म हुआ और परिजन शव लेकर गांव लौट गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। जांच के लिए एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

क्या है मामला

गौरतलब है कि पुष्पेंद्र प्रजापति अपनी नानी मनगिरिया प्रजापति और नाना बेलानी प्रजापति निवासी गुढ़वा थाना उचेहरा, के साथ रहकर प्रेमनगर अंडर ब्रिज के पास मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाता था। रविवार रात को खाना खाकर दुकान पर ही सो गया, मगर सोमवार सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली, तब परिजन ने कोतवाली में पदस्थ एएसआई मुकेश सुमन पर प्रताडि़त करने का आरोप लगा दिया, जिस पर प्रथम दृष्टया एसपी आशुतोष गुप्ता ने उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के निर्देश दे दिए। तब परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव रवाना हो गए, मगर मंगलवार सुबह फिर से लाश रखकर धरना दे दिया।

Created On :   19 Jun 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story