सिटी कोतवाली पुलिस: नकली चांदी के सौदागर पर अपराध दर्ज, भेजा जेल

नकली चांदी के सौदागर पर अपराध दर्ज, भेजा जेल
  • जबलपुर से आकर सराफा मार्केट में नकली चांदी बेचने पर
  • नकली चांदी के सौदागर पर अपराध दर्ज, भेजा जेल

डिजिटल डेस्क, सतना। जबलपुर से आकर सराफा मार्केट में नकली चांदी बेचने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि नीरज सोनी पुत्र शेर सिंह वर्मा 38 साल निवासी ओमनगर-मथुरा (यूपी) (हाल-महाराजपुर, जिला-जबलपुर) बीते 23 जुलाई को चांदी की कच्ची सिल्ली लेकर सराफा मार्केट के टंच दुकानदार विवेक सोनी पुत्र भीमसेन सोनी 24 वर्ष निवासी हनुमान नगर, नई बस्ती के पास आया और टंच करवाकर उक्त चांदी संतोष सोनी नामक व्यापारी को बेचकर चला गया, मगर जब संतोष ने दोबारा जांच कराई तो पता चला कि सिर्फ ऊपर-ऊपर ही चांदी की परत है जबकि अंदर की तरफ दूसरी सस्ती धातु पाई गई। हालाकि तब व्यापारी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई।

यह भी पढ़े -मां को खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर कलयुगी बेटा बंदी

और ऐसे पकड़ में आया युवक

पोल खुल जाने से अनजान आरोपी नीरज सोनी एक माह बाद 24 अगस्त को फिर से विवेक की दुकान पर चांदी की सिल्ली लेकर पहुंचा तो उसने अन्य व्यापारियों को एकत्र करते हुए युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी के साक्ष्य मिलने पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत कायमी कर रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर नकली चांदी गलाने के रैकेट में शामिल अन्य जालसाजों तक पहुंचने के प्रयास भी प्रारंभ किए गए हैं।

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश 'भारत बंद आह्वान' पर सतना और मैहर में प्रदर्शनकारियों का उपद्रव

Created On :   26 Aug 2024 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story