सतना: 42 हजार का डीजल भरवाकर भागे कार सवार पर अपराध दर्ज

42 हजार का डीजल भरवाकर भागे कार सवार पर अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, सतना। पेट्रोल पम्प से बड़े-बड़े गैलनों में 42 हजार का डीजल भरवाकर बिना पैसा दिए भागने वाले कार चालक के खिलाफ नागौद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार जब्त कर ली है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि रविवार रात को तकरीबन 9 बजे सिंहपुर रोड पर संचालित केशव पेट्रोल पम्प का सेल्समैन दिनेश पुत्र राजू लोधी, निवासी कोटा, ड्यूटी पर था। तभी कार क्रमांक यूपी 35 बीके 6310 से एक व्यक्ति वहां आया और डिक्की में रखे प्लास्टिक के गैलनों में 438 लीटर डीजल भरवाकर बिल बनाने के लिए कहा तो दिनेश काउंटर से रसीद लेने चला गया, इसी दौरान आरोपी गाड़ी लेकर भाग निकला। यह देखकर सेल्समैन ने तुरंत अपने मालिक को खबर दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया तो नागौद और सिंहपुर की टीम कार की तलाश में जुट गईं। लावारिश हालत में मिली गाड़ी--- काफी कोशिशों के बाद उक्त कार सिंहपुर-कालींजर रोड पर सड़क किनारे लावारिश हालत में खड़ी मिली, जिसमें डीजल से भरे गैलन और 3-4 नम्बर प्लेट भी बरामद हो गईं, मगर ड्राइवर नहीं था। लिहाजा सिंहपुर पुलिस ने कार को जब्त कर नागौद भेज दिया, जहां आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके से फरार हुए आरोपी की पहचान के लिए पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है तो आरटीओ व साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

Created On :   21 Nov 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story