सतना: मनकहरी ओवर ब्रिज पर पलटी कार, बर्थडे पार्टी से लौट रहे 4 दोस्तों की मौत

मनकहरी ओवर ब्रिज पर पलटी कार, बर्थडे पार्टी से लौट रहे 4 दोस्तों की मौत
  • कार मालिक समेत 2 घायल युवकों की हालत गंभीर
  • मनकहरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
  • 2 घायलों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है, जिनका गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मनकहरी के पास ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं 3 घायलों ने जिला अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया।

2 अन्य की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है, सभी लोग बर्थडे पार्टी मनाकर सतना आ रहे थे। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात को कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 4238 हाइवे पर बेहद तेज रफ्तार में जा रही थी।

तकरीबन साढ़े 9 बजे मनकहरी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना के समय कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से पीछे की सीट पर बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका नाम शानू खान बताया गया है। मृतक दयानंद स्कूल के पास दुकान चलाता था।

3 की जिला अस्पताल के रास्ते में थमी सांसें

भीषण हादसे में 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, यह खबर लगने पर पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से आनन-फानन जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया, मगर सतना पहुंचने पर 3 और घायलों को मृत घोषित कर दिया गया, जिनकी पहचान शिवा पांडेय पुत्र श्यामसुंदर पांडेय 26 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी, नितिन पांडेय 32 वर्ष, निवासी पन्नीलाल चौक और शिब्बू उर्फ शिवांश तिवारी 35 वर्ष, निवासी सर्किट हाउस चौक, के रूप में की गई है।

बताया गया है कि कार मालिक कृष्णचंद्र जोशी का रविवार को जन्मदिन था, जिसकी पार्टी मनाने के लिए सभी दोस्त कार से निकले थे। रामपुर में घूमने के बाद रीवा जाने का प्लान था, मगर किसी वजह से आधे रास्ते से वापस आने लगे, तभी यह घटना हो गई।

दुर्घटना में कृष्णचंद्र को भी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक अन्य घायल कार सवार की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हाइवे पर लगा जाम

2 घायलों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है, जिनका गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार किया जा रहा है। उधर हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। यातायात बहाल करने में पुलिस को खासी जद्दोजहद करनी पड़ी, तब जाकर आवागमन दोबारा सामान्य हो पाया।

दुर्घटना का शिकार हुई कार कृष्णचंद्र जोशी पुत्र नरेशचंद्र जोशी निवासी ग्रीन टॉकीज रोड-पुष्पराज कॉलोनी के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है।

Created On :   3 Jun 2024 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story