पन्ना: कार में लिफ्ट देकर युवक को लूटने के आरोप में एएसआई का बेटा गिरफ्तार

कार में लिफ्ट देकर युवक को लूटने के आरोप में एएसआई का बेटा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। राहगीर को कार में लिफ्ट देकर चाकू की नोक पर लूटने के आरोप में पुलिस अधिकारी के बेटे को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया सामान और कार जब्त कर जांच की जा रही है। उप थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि नितेन्द्र रघुवंशी पुत्र हमीर सिंह 32 वर्ष, निवासी पिताम्बरा कॉलोनी गुना, बीते 18 नवंबर को बहन के घर गढिय़ा टोला से पैदल ही रेलवे स्टेशन जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 4331 के ड्राइवर ने लिफ्ट के लिए पूछा तो नितेन्द्र मान गया और गाड़ी में बैठ गया, लेकिन जैसे ही कार रेलवे कॉलोनी की मस्जिद के पास पहुंची तो ड्राइवर ने 100 रुपए मांगे, लिहाजा युवक पर्स से पैसे निकालने लगा, तभी आरोपी ड्राइवर ने चाकू अड़ाकर पर्स, बैग व मोबाइल छीनकर उसे कार से नीचे उतार दिया और भाग गया।

चार दिन के अंदर खुलासा ---

लूट का शिकार हुए युवक ने फौरन जीआरपी चौकी पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने धारा 392 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के अलावा साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाए गए, जिनके जरिए आरोपी की पहचान उमरिया पुलिस में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भैरव पांडेय के पुत्र दीपक पांडेय 27 वर्ष, निवासी बीएसएनएल ऑफिस के पास पुलिस कॉलोनी, थाना सिविल लाइन के रूप में कर ली गई। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान और वारदात में प्रयुक्त कार जब्त कर ली, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 15 हजार 6 सौ रुपए निकाली गई। आरोपी दीपक को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ एएसआई आरएस शुक्ला, प्रधान आरक्षक अशोक तिवारी, संतोष चौबे, अनुज, आरक्षक दिनेश पटेल, प्रशांत यादव और धर्मेन्द्र गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   23 Nov 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story