सतना: बसों के मनमाने स्टॉपेज से जगह-जगह लग रहा जाम

बसों के मनमाने स्टॉपेज से जगह-जगह लग रहा जाम
  • शहर के सडक़ों की क्षमता से कई गुना अधिक ऑटो यहां रजिस्टर्ड हैं
  • सबसे बुरी हालत सर्किट हाउस से बम्हनगवां मोड़ और कोठी तिराहा के पास होती है।
  • बस स्टैंड के साथ ही चिन्हित स्थानों पर सवारी चढ़ाने-उतारने की अनुमति है।

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर की बदतर हो चुकी यातायात व्यवस्था को गर्त में ले जाने का काम जगह-जगह स्टॉपेज बना चुके बस, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर कर रहे हैं। शहर के अंदर बस स्टैंड के साथ ही चिन्हित स्थानों पर सवारी चढ़ाने-उतारने की अनुमति है।

मगर नागौद, पन्ना, चित्रकूट की तरफ जाने वाली बसों के ड्राइवर-कंडक्टर मनमाने ढंग से गाड़ी रोक देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। सबसे बुरी हालत सर्किट हाउस से बम्हनगवां मोड़ और कोठी तिराहा के पास होती है।

इन स्थानों पर सुबह से लेकर रात तक जाम लगा रहता है। पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, मगर उनका भी बस नहीं चलता, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऑटो चालक भी कम नहीं

शहर के सडक़ों की क्षमता से कई गुना अधिक ऑटो यहां रजिस्टर्ड हैं, जिनकी धमाचौकड़ी बढ़ती जा रही है।

सवारियों के चक्कर में होड़ लगाने के साथ जाम की समस्या में इजाफा करने में इनका बड़ा हाथ है।

अधिकांश ऑटो परमिट शर्तों का उल्लंघन कर कहीं भी दौड़ते रहते हैं, जिन पर न तो आरटीओ का कंट्रोल है और न ही यातायात पुलिस नियंत्रण कर पा रही है।

Created On :   21 Feb 2024 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story