- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बैंककर्मी से लूट का इनामी आरोपी...
सतना: बैंककर्मी से लूट का इनामी आरोपी गिरफ्तार
- एसपी आशुतोष गुप्ता ने फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया
- धारा 394 और 11/13 एडी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई
- फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया
डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर पुलिस ने बैंककर्मी से लूट के मामले में 3 माह से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि जना स्माल फाइनेंस बैंक का कलेक्शन आफीसर पंकज कुमार पुत्र बलराम साहू 24 वर्ष, निवासी गुनौर, जिला पन्ना, बीते साल 2 नवंबर को कई गांवों से 96 हजार 520 रुपए का कलेक्शन कर गंगवरिया ब्रांच लौट रहा था, तभी पिथौरा और दुआरी के बीच 4-5 लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए बैग समेत मोबाइल छीन लिया।
इस घटना की शिकायत पीडि़त ने अगले दिन थाने में की तो धारा 394 और 11/13 एडी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चौबीस घंटे के अंदर ही आरोपी अखंड प्रताप सिंह उर्फ चंदन और शैलेन्द्र त्रिपाठी को पकड़ लिया गया, लेकिन 2 आरोपी गिरफ्त में नहीं आए, जिस पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
भेजा गया जेल
अंतत: तीन माह की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर तीसरे आरोपी अनुराग सिंह पुत्र हरिओम सिंह बघेल 21 वर्ष, निवासी भुलनी थाना नागौद, को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी के कब्जे से 7 हजार नकदी और 15 हजार की बाइक जब्त की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ रैगांव चौकी प्रभारी आरपी त्रिपाठी, एएसआई दीपक वर्मा, आरक्षक रजनीश सिंह, मोहित गुप्ता और सुनील सावरिया ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   6 Feb 2024 6:06 PM IST