सतना: मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसे 6 दोस्त

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट में फंसे 6 दोस्त
  • एक घंटे की जद्दोजहद के बाद निकाला गया बाहर
  • एक महीने के अंदर सतना शहर में दो मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों की लिफ्ट में गड़बड़ी से दूसरी घटना सामने आई है।

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रीवा रोड पर स्थित एक लिफ्ट में आधा दर्जन युवक फंस गए, जिनको एक घंटे की जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि सीधी जिले के ग्राम ममदर निवासी शुभम मिश्रा, जय मिश्रा, महर्षि सिंह, दिलीप सोनी, राज गुप्ता और रेहान मंसूरी किसी न्यायालयीन काम से हाईकोर्ट जबलपुर गए थे।

बुधवार शाम को लगभग 5 बजे सभी दोस्त ट्रेन से सतना पहुंचे और पिज्जा खाने के लिए रीवा रोड पर स्थित डोमिनोज शॉप पर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए 6 युवक लिफ्ट में सवार हुए, तब कुछ दूर तक ऊपर जाने के बाद प्रथम और द्वितीय तल के बीच लिफ्ट फंस गई।

यह घटना होते ही युवकों में घबराहट फैल गई, जान का खतरा देखकर सभी ने मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी। शोर मचने पर बिल्डिंग में मौजूद लोगों को लिफ्ट में किसी के फंसे होने की बात पता चली, जिस पर तुरंत डायल 100 को सूचित किया गया।

फायर फाइटर्स ने बचाई जान

खबर मिलते ही टीआई शंखधर द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, तो वहीं नगर निगम के फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार भी अपनी टीम को लेकर बचाव के लिए आ गए।

लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद लोहे की रॉड से लिफ्ट का गेट खोला गया और फिर एक-एक कर अंदर फंसे युवकों को बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, मगर एक घंटे तक लिफ्ट में बंद रहने से सभी 6 युवकों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाहर आने के बाद भी सामान्य होने में काफी वक्त लग गया। एक महीने के अंदर सतना शहर में दो मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों की लिफ्ट में गड़बड़ी से दूसरी घटना सामने आई है।

Created On :   5 Sept 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story