सतना: कॉम्बिंग गस्त में पकड़े गए जिला बदर बदमाश समेत 44 आरोपी

कॉम्बिंग गस्त में पकड़े गए जिला बदर बदमाश समेत 44 आरोपी
  • असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पुलिस टीम ने की है।
  • आमजन से सम्पर्क स्थापित कर अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।
  • कार्यालयों में मिट्टी के घड़ों में पानी रखवाते हुए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सभी थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गस्त कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिनमें एक बदमाश जिला बदर का उल्लंघन कर फरारी काटता मिला, तो वहीं अलग-अलग प्रकरणों में लंबे समय से वांछित दो आरोपी भी हत्थे चढ़ गए।

इनके अलावा 5 स्थायी और 36 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली कर आरोपियों को पकड़ा गया। हाल-फिलहाल जेल से छूटे अपराधियों के साथ गुंडा और निगरानी सूची में शामिल हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की भी जांच की गई।

संवेदनशील स्थानों पर दबिश देकर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पुलिस टीम ने की है। एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे, जिससे आमजन से सम्पर्क स्थापित कर अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके।

कराई गई पेयजल की व्यवस्था

गर्मी के मौसम में पुलिस थानों, चौकियों और वरिष्ठ कार्यालयों में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए पेयजल की सुचारू व्यवस्था कराई गई है। सभी कार्यालयों में मिट्टी के घड़ों में पानी रखवाते हुए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके साथ ही आमजन के बैठने का भी इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि गत दिनों रीवा जोन के आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने सतना-मैहर के राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के साथ आमजन से संपर्क बढ़ाने वाले कार्यों पर भी जोर दिया था।

Created On :   3 Jun 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story