सतना: अलग-अलग 3 सड़क हादसों में महिला समेत 3 की मौत

अलग-अलग 3 सड़क हादसों में महिला समेत 3 की मौत
  • अलग-अलग 3 सड़क हादसों में महिला समेत 3 की मौत
  • अज्ञात वाहन की ठोकर से सरपंच पति की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 घंटों के दौरान 3 सडक़ हादसों में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग और अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई है, तो वहीं मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ये सभी हादसे मैहर और सतना जिले में घटित हुए हैं।

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत ---

अमरपाटन कस्बे के रामनगर तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बजरहा टोला निवासी फुल्ली बंसल पति जवाहिर बसंल 75 वर्ष, हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे घर से चाय पीने रामनगर तिराहे पर जा रही थी, तभी सडक़ पार करने के दौरान ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीटी 6767 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मारते हुए महिला को चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ने भागने की कोशिश की, मगर आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया और महिला का शव मरचुरी भेजा तो ट्रक व आरोपी को थाने ले गए।

यह भी पढ़े -6 साल तक दैहिक शोषण के बाद दूसरी लडक़ी से की शादी

अज्ञात वाहन की ठोकर से सरपंच पति की मौत ---

उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया रोड पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से सरपंच पति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालमुकुंद शुक्ला पुत्र स्वर्गीय सहदेव प्रसाद शुक्ला 45 वर्ष, निवासी झिंगोदर थाना जसो, मंगलवार शाम को अपनी बाइक लेकर उचेहरा से गांव जा रहे थे, तकरीबन साढ़े 6 बजे धनिया गांव के आगे स्थित सतधार पुल के पास कोई वाहन उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग निकला। इस घटना में बालमुकुंद शुक्ला की मौके पर मौत हो गई, मगर काफी देर तक किसी को पता नहीं चला। जब कोई राहगीर रास्ते से निकला तो घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। तब शव को उचेहरा मरचुरी पहुंचाया गया। बताया गया है कि मृतक की पत्नी पुरैना गांव की सरपंच हैं।

यह भी पढ़े -वुशु स्टार चैंपियनशिप में सतना की बेटी ने रशिया में जीता गोल्ड

हाइवे पर स्कूटी सवार की जान गई ---

तीसरी घटना मैहर में सामने आई, जहां मंगलवार शाम को तकरीबन 7 बजे स्कूटी से कटनी रोड की तरफ जा रहे मोहम्मद नईम पुत्र मोहम्मद नसीम 24 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती को तेज रफ्तार भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव और क्षतिग्रस्त स्कूटी को सडक़ से हटाकर आवागमन बहाल कराया।

यह भी पढ़े -रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्वों ने जादूगर के पंडाल में लगाई आग, एक झुलसा

Created On :   6 March 2024 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story