शराब पीकर हंगामा कर रहे जीआरपी के 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

शराब पीकर हंगामा कर रहे जीआरपी के 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
चुनाव ड्यूटी के लिए जबलपुर से 120 जवानों के साथ आए थे सतना

डिजिटल डेस्कसतना। विधानसभा निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजकीय रेल पुलिस जबलपुर के 120 जवानों की सेवाएं सतना जिले को उपलब्ध कराई गई हैं। इस टुकड़ी को आपातकालीन स्थिति के लिए रिजर्व रखते हुए भरहुत नगर स्थित पुजारी मैरिज गार्डन में रोका गया है। इन्हीं में से 3 पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने तीनों को सस्पेंड़ कर दिया है। पूरे मामले की जांच सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सौंपी गई है। चुनाव ड्यूटी में आए प्रधान आरक्षक लल्लन राय, आरक्षक महाराणा प्रताप और सचिन गुरुवार दोपहर को शराब पीकर भरहुत नगर में आने-जाने वाले लोगों से अभद्रता व गाली-गलौज कर रहे थे। उनकी हरकतों का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

मेडिकल से पहले फरार हुए पुलिसकर्मी-

वीडियो सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसपी आशुतोष गुप्ता को उचित कदम उठाने के लिए कहा। तब उन्होंने जबलपुर से टीम लेकर यहां आए इंस्पेक्टर राकेश तिवारी को जांच के निर्देश दिए, जिस पर उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर तीनों को डांट-फटकार लगाई और मैरिज गार्डन के अंदर ले गए। इतना ही नहीं एसआरपी रेल सिमाला प्रसाद और एएसपी रेल इसरार मंसूरी को भी घटनाक्रम से अवगत कराया, जिस पर एसपी रेल ने तीनों का मेडिकल चेकअप कराने के निर्देश दिए, लिहाजा वह कोलगवां थाने से पुलिस टीम लेकर मैरिज गार्डन पहुंचे, मगर तब तक आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो चुके थे।

पुलिस लाइन सतना में अटैच किए गए-

मेडिकल से पहले तीनों पुलिसकर्मियों के गायब हो जाने की सूचना एसपी रेल, एएसपी रेल और एसपी सतना को दी गई। तब पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने रक्षित निरीक्षक रेल जबलपुर के प्रतिवेदन पर तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल लल्लन राय और आरक्षक महाराणा प्रताप व सचिन को सस्पेंड़ कर दिया। इसी के साथ निलंबित पुलिसकर्मियों को रक्षित निरीक्षक केन्द्र सतना में अटैच करने का आदेश भी दिया गया है। निलंबन अवधि में पुलिसकर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, जबकि उन्हें प्रतिदिन रोलकाल में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

Created On :   16 Nov 2023 5:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story