पन्ना: 2.44 लाख के नशीले सिरप के साथ 3 गिरफ्तार, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 12 लाख की स्कार्पियो जब्त

2.44 लाख के नशीले सिरप के साथ 3 गिरफ्तार, तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 12 लाख की स्कार्पियो जब्त

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कार्पियों में 12 पेटी कफ-सिरप ले जा रहे 3 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर बहेलिया-भाट के पास नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की गई, तभी स्कार्पियो क्रमांक यूपी 80 बीके 0570 तेजी से आई तो संदेह के आधार पर रोककर तलाशी कराई गई, जिसमें 2 लाख 44 हजार 8 सौ रुपए का 12 पेटी (1440 शीशी) नशीला सिरप बरामद हो गया। तब स्कार्पियो संचालक कैलाश पटेल पुत्र केदार प्रसाद 29 वर्ष, निवासी इटमा समेत उसके सहयोगी ऋषिराज पुत्र शंभूनाथ पटेल 26 वर्ष और सचिन पटेल उर्फ बजरंगी पुत्र रामसुजान पटेल 19 वर्ष, निवासी खरमसेड़ा थाना अमरपाटन, से सिरप की खरीदी और परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी कोई कागज नहीं दिखा पाए। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने नशीले सिरप की खेप लाकर आसपास के इलाकों में बिक्री करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

अपराध दर्ज, भेजे गए जेल ---

तब सिरप समेत 12 लाख की स्कार्पियो को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 और मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत कायमी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में बेला चौकी प्रभारी ओशो गुप्ता, एएसआई देवप्रकाश, प्रधान आरक्षक राजबहादुर सिंह, आरक्षक नंदकुमार त्रिपाठी, प्रवीण तिवारी, अमित दुबे, अजय पांडेय, विक्रम दीक्षित, विकास चतुर्वेदी और सैनिक विनोद चतुर्वेदी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   12 Oct 2023 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story