सतना: श्रमिक से अड़ीबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

श्रमिक से अड़ीबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • एक सप्ताह से चल रही थी तलाश
  • धारा 294, 324, 326, 327, 329, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी
  • सूनसान जगह पर आरोपियों ने गाड़ी रोककर युवक से शराब के लिए पैसे मांगे

डिजिटल डेस्क,सतना। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में 3 लोगों को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि बीते 29 मई को अमरनाथ पुत्र कुद्दूलाल साहू 35 वर्ष, निवासी पोंड़ी, मजदूरी करने मैहर आया था, जहां आरोपी इंद्रजीत उर्फ भइया पुत्र रामाधार पटेल 29 वर्ष, निवासी रूपगंज, कमलेश उर्फ चंदू पुत्र दुकौड़ी आदिवासी 40 वर्ष और रमेश पुत्र विश्राम आदिवासी 30 वर्ष, निवासी धतूरा, उसे काम दिलाने के बहाने बाइक पर बैठाकर पोंड़ी गांव के पास ले गए।

सूनसान जगह पर आरोपियों ने गाड़ी रोककर युवक से शराब के लिए पैसे मांगे, मगर अमरनाथ ने इंकार कर दिया। इस बात से भडक़े आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई और बेहोशी की हालत में छोडक़र भाग गए।

काफी देर तक रास्ते में पड़े रहने के बाद किसी ने युवक के परिजनों को सूचित किया, तो घर के लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले गए।

गंभीर धाराओं में की गई कायमी

प्राथमिक उपचार के पश्चात पीडि़त ने थाने में शिकायत की, जिस पर धारा 294, 324, 326, 327, 329, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

4 जून को मुखबिर से मिली सूचना पर अलग-अलग जगह से आरोपी इंद्रजीत, कमलेश और रमेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, आरक्षक संजय तिवारी, राजेन्द्र सिंह और जय बागरी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   5 Jun 2024 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story