- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 युवकों की...
सड़क दुर्घटना: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 युवकों की मौत
- इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- घटनाक्रम इतनी तेजी से घटित हुआ कि चालक को बचने का मौका नहीं मिला
- पुलिस टीम पोकलिन मशीन लेकर घटनास्थल पर पहुंची
डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए तीन सडक़ हादसों में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केस-1
मझगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भागवत पुत्र बसंत कोल 50 वर्ष, निवासी जरिहा और ईश्वरदीन पुत्र रामकृपाल कोल 50 वर्ष, निवासी खाम्हा-खोहिया, थाना धारकुंडी, मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे बाइक क्रमांक एमपी 17 जेडई 8657 से मझगवां की तरफ जा रहे थे, तभी मटियाचुआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गाड़ी समेत उछलकर दूर जा गिरे। इस हादसे में भागवत कोल की मौके पर मौत हो गई, वहीं ईश्वरदीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
केस-2
नागौद थाना अंतर्गत अकौना-साठिया गांव में बिजली के खंभे से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे युवक की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि रामचंद्र पुत्र रामस्वरूप कुशवाहा 25 वर्ष, निवासी अकौना-साठिया, मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बाइक पर बैठकर गांव से घर आ रहा था।
इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रामचंद्र को आनन-फानन सिविल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
केस-3
जैतवारा थाना अंतर्गत गडऱी-मझगवां के पास सरिया से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह राजबहादुर सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में सरिया लोडकर गांव जा रहे थे।
इस दौरान नदी के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटनाक्रम इतनी तेजी से घटित हुआ कि चालक को बचने का मौका नहीं मिला और वह ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए।
हादसे के समय रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो फौरन पुलिस को खबर कर बचाव के प्रयास में जुट गए, वहीं कुछ देर में ही पुलिस टीम भी पोकलिन मशीन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर घायल युवक को बाहर निकाला। पीड़ित को एम्बुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।
Created On :   31 July 2024 2:58 PM IST