- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सरिया से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने...
सतना: सरिया से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 मजदूरों की मौत
- 10 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
- शासकीय योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के लिए सभी मजदूर सरपंच के ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर जा रहे थे
- गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार कर सतना रेफर कर दिया गया
डिजिटल डेस्क,सतना। बदेरा थाना अंतर्गत रूझौड़ी के पास सरिया से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह रूझौड़ी से दर्जनभर मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर काम करने जुड़वानी के लिए जा रहे थे, जिसमें सरिया भी लोड थी। इसी दौरान लगभग साढ़े 10 बजे गांव से कुछ दूर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी लोग नीचे दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह देखकर आने-जाने वालों ने रुककर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए, तो वहीं खबर लगते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। कुछ देर में ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, मगर तब तक सोमवती पाल पुत्र लल्ला पाल 20 वर्ष और चिड्डा पुत्र रामदास पाल 60 वर्ष, निवासी रूझौड़ी की छड़ के नीचे दबने से मौत हो चुकी थी।
इनको लाया गया अस्पताल
इस भीषण हादसे में घायल होने पर रवीना पिता पन्नेलाल कोल 13 वर्ष, लिल्ली उर्फ प्रहलाद पिता साधू कोल 35 वर्ष और विश्राम पिता पन्नेलाल कोल 46 वर्ष, निवासी रूझौड़ी, को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल मैहर लाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार कर सतना रेफर कर दिया गया।
वहीं रेखा पति राजकुमार पाल 35 वर्ष, सुषमा पिता इंद्रभान कोल 18 वर्ष, अंजली पिता विश्राम कोल 20 वर्ष, तारा पिता विनोद कोल 16 वर्ष, मोलिया पिता श्यामलाल कोल 18 वर्ष, मिरचू पुत्र अच्छेलाल कोल 48 वर्ष और उसकी बेटी अंतिमा कोल 18 वर्ष, का इलाज मैहर अस्पताल में किया जा रहा है।
बताया गया है कि शासकीय योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के लिए सभी मजदूर सरपंच के ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर जा रहे थे।
Created On :   12 Feb 2024 7:20 PM IST