सतना: अलग-अलग सडक़ हादसों में महिला समेत 2 की मौत

अलग-अलग सडक़ हादसों में महिला समेत 2 की मौत
  • घायल होने पर सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल नागौद लाया गया
  • प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया
  • घटनाओं की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए दो सडक़ हादसों में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए रीवा भेजा गया है। इन घटनाओं की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

केस-1

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चैताली पति सुनील गुप्ता 32 वर्ष, निवासी सज्जनपुर, थाना रामपुर बाघेलान, के छोटे देवर प्रवीण गुप्ता की आगामी 2 मार्च को शादी होने वाली थी, जिसके लिए मझले देवर मुन्ना गुप्ता के साथ खरीददारी करने मंगलवार को वह बाइक से सतना आई थी।

जरूरी चीजें खरीदने के बाद दोनों लोग रात करीब 10 बजे सज्जनपुर के लिए रवाना हो गए, मगर लोहरा गांव के पास पहुंचते ही प्रवीण सामने से गाड़ी लेकर आ गया, जिसको देखते ही मुन्ना ने भी अपनी बाइक रोक दी, तभी पीछे से आई कार दोनों बाइकों को ठोकर मारकर भाग निकली।

इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, तो वहीं मुन्ना और प्रवीण को रीवा रेफर कर दिया गया है।

केस- 2

जसो पुलिस ने बताया कि राकेश पुत्र रामप्रताप दाहिया 35 वर्ष, निवासी हरदुआ, थाना मैहर, मंगलवार को जसो में तिलक कार्यक्रम के पश्चात रात लगभग 11 बजे अपनी पत्नी सरला दाहिया 30 वर्ष, समेत साढूभाई राजकुमार दाहिया की बेटी जान्हवी 6 वर्ष और बेटे बलराज 9 वर्ष, निवासी जसो, को लेकर बाइक से मैहर जा रहा था, तभी जसो चौराहे पर कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 1574 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे।

गंभीर रूप से घायल होने पर सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल नागौद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने के कुछ देर बाद ही राकेश दाहिया ने दम तोड़ दिया।

Created On :   22 Feb 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story