- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत
सतना: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत
- अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
- ओवर ब्रिज पर कार की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई।
डिजिटल डेस्क,सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए दो सडक़ हादसों में समिति प्रबंधक समेत 2 लोगों की जान चली गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
केस-1
कोलगवां पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार पुत्र रामकरण चतुर्वेदी 57 वर्ष, निवासी नयागांव थाना कोठी, बीते कई सालों से सहकारी समिति भैंसवार में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
वह विभागीय काम से शनिवार को रीवा गए थे, जहां आवश्यक कामकाज निपटाकर शाम करीब साढ़े 6 बजे बाइक क्रमांक एमपी 19 एमसी 4666 से गांव लौट रहे थे, इस दौरान बाबूपुर चौकी अंतर्गत रामास्थान मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 4770 ने टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे संतोष कुमार बुरी तरह घायल होकर सडक़ पर गिर गए।
यह देखकर रास्ते से गुजर रहे ऑटो ड्राइवर ने पीडि़त को अपनी गाड़ी में डालकर आनन-फानन जिला चिकित्सालय पहुंचाया, मगर तमाम कोशिशों के बाद भी समिति प्रबंधक की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक के पास मिले फोन नम्बर से शिनाख्त कर परिजनों को घटना से अवगत कराया गया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द किया गया।
केस- 2
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज पर कार की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक रणजीत पुत्र रामकृपाल उर्फ दद्दू कुशवाहा 30 वर्ष, निवासी छींदा थाना नागौद, पेशे से कार ड्राइवर था।
वह शनिवार रात को जबलपुर से अपने मालिक को कार से लेकर सतना आया और फिर बाइक से गांव के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान लगभग साढ़े 11 बजे ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही कार क्रमांक एमपी 19 जेडसी 3566 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रणजीत बुरी तरह घायल हो गया, उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर तक चले उपचार के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।
Created On :   13 May 2024 7:42 PM IST