सतना: पानी के गड्ढे में गिरे 2 बालक, एक की मौत

पानी के गड्ढे में गिरे 2 बालक, एक की मौत
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा
  • अस्पताल के लोग मृतक के परिवार वालों को समझाइश देने की कोशिश करते रहे
  • बच्चों को बाहर निकालकर आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले आए

डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शिवांश पुत्र सुदामा साकेत (4) निवासी मानिकपुर, अपने ममेरे भाई आदी पुत्र अनिल साकेत (4) निवासी उमरी और एक अन्य बच्ची के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

इसी दौरान शिवांश और आदी गड्ढे में गिर गए, यह देखकर बच्ची ने तुरंत घर जाकर परिजनों को जानकारी दी तो सभी लोग मौके पर आ गए और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले आए, जहां डॉक्टर ने देखते ही शिवांश को मृत घोषित कर दिया।

यह खबर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, लेकिन परिजन राजी नहीं हुए। काफी देर तक पुलिस और अस्पताल के लोग मृतक के परिवार वालों को समझाइश देने की कोशिश करते रहे।

Created On :   22 Jan 2024 1:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story