सतना: तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरगंज में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सुबोध पुत्र उमेश दिनकर (14), निवासी रैगांव, (हाल शेरगंज) और सुमित सिंह पुत्र राजकुमार बैस (11), निवासी चितरंगी जिला सीधी (हाल शेरगंज), मंगलवार शाम को तकरीबन 4 बजे साइकिल से एक अन्य दोस्त अंश पटेल से मिलने उसके घर गए थे, जहां तालाब के पास खेलते समय अचानक दोनों लोग पानी में गिर गए। यह देखकर मौके पर ही मौजूद राजेश कोल नामक युवक ने तालाब में उतरकर सुबोध को बाहर खींच लिया और एक वाहन से आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया, मगर तब सुमित पर किसी का ध्यान नहीं गया। इसी बीच पानी में चप्पल उतराने पर एक और बच्चे के डूबने का अंदेशा हुआ तो स्थानीय युवक फिर से तालाब में उतर गए। कुछ देर की तलाश में ही सुमित भी मिल गया, उसे भी पानी से निकालकर आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, पर तब तक बालक की सांसें थम चुकी थीं।

अस्पताल में भर्ती हैं सुबोध के पिता ---

पुलिस ने बताया कि मृतक सुबोध के पिता उमेश की तबीयत ठीक नहीं होने पर बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां बबली भी देखरेख के लिए यहीं थीं। ऐसे में बेटे की मौत की खबर मिलने पर दोनों सदमे की हालत में पहुंच गए, जिन्हें परिजन बमुश्किल संभाल पाए। वहीं सुमित के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया है कि सुबोध बीते कई सालों से शेरगंज में चाचा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था, वह फिलहाल 5वीं कक्षा का छात्र था। वहीं सुमित अपनी बड़ी बहन के साथ मामा के घर पर रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा था।

Created On :   4 Oct 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story