सतना: शराब और पशुओं की तस्करी पर 2 गिरफ्तार, ट्रक जब्त

शराब और पशुओं की तस्करी पर 2 गिरफ्तार, ट्रक जब्त
  • पूछताछ में आरोपियों ने मवेशियों को यूपी ले जाकर बेचने की योजना का खुलासा कर दिया
  • आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

डिजिटल डेस्क,सतना। कोठी पुलिस ने शराब और पशुओं की तस्करी पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है, इसके साथ ही 19 भैंसों को मुक्त कराते हुए गौशाला भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर सोनौर चौराहा के पास नाकाबंदी कर सतना की तरफ से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0092 को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर पीछे की तरफ 19 नग भैंस-पडा के साथ प्लास्टिक के 4 डिब्बों में 60 लीटर हाथ भट्ठी शराब बरामद हो गई।

तब चालक राजा रैकवार पुत्र फूलचंद्र रैकवार 36 वर्ष, निवासी खूंथी, थाना सिटी कोतवाली और व्यपारी अशरफ अली पुत्र शौकत अली 32 वर्ष, निवासी टिकरिया थाना मारकुंडी, जिला चित्रकूट (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया गया।

भेजे गए जेल

पूछताछ में आरोपियों ने मवेशियों को यूपी ले जाकर बेचने की योजना का खुलासा कर दिया, जिस पर पशु कू्ररता अधिनियम, मोटरयान अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से जब्त मदिरा, मवेशी और ट्रक की कुल कीमत 10 लाख 2 हजार रुपए निकाली गई है।

Created On :   28 Jun 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story