सतना: शराब दुकान में अड़ीबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

शराब दुकान में अड़ीबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • शराब दुकान में अड़ीबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • कर्मचारी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब दुकान में पत्थरबाजी और अड़ीबाजी के मामले में तीन माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि मार्च महीने में आरोपी राजेश उर्फ बल्ला पुत्र छोटेलाल रैकवार 40 वर्ष, निवासी जवाहर नगर गली नम्बर-7, मोहम्मद साकिर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रफीक 50 वर्ष और जफ्फा उर्फ आशीष बाल्मीक पुत्र बब्बू बाल्मीक 25 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर 16 ने मुफ्त में शराब नहीं देने पर धवारी स्थित शराब दुकान में पत्थर बरसाने के साथ कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़े -लोकायुक्त टीम ने नगरनिगम में मारा छापा, सब इंजीनियर को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

कर्मचारी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

तब दुकान के कर्मचारी पवन पुत्र बाबू यादव ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन तब आरोपी पकड़ में नहीं आए। तीन महीने के खोजबीन के बाद शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह से तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -नौगवां में पकड़ी गई गांजा की खेती, दो दर्जन हरे पौधे जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज

Created On :   9 Jun 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story