- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मविआ की बची सीटों पर कांग्रेस और...
Pune News: मविआ की बची सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना दोनों के उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
- शरद पवार बोले - आम राय बनने पर एक उम्मीदवार नाम वापस ले लेगा
- बची सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना दोनों के उम्मीदवार
Pune News : मविआ में कुछ सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। शिवसेना उद्धव गुट एवं कांग्रेस दोनों इन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने को तैयार हैं। ऐसे में राकां (शरद) के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। महाविकास आघाड़ी के दो दल कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। हमने दोनों से उन सीटों पर आवेदन भरने को कहा है। उन सीटों पर फिर से चर्चा की जाएगी। चूंकि अभी उम्मीदवारों के आवेदन वापस लेने में समय है, तब तक हम तोड़ निकाल लेंगे। माढा समेत अन्य सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है। आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
- साढ़े चार साल तक प्यारी बहनों की याद सत्तापक्ष को नहीं आयी
बारामती में अजित पवार के सामने राकां शरद पवार (शरद) ने युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को युगेंद्र ने पर्चा भरा। बाद में शरद पवार मीडिया से मुखातिब हुए। चुनाव में लाड़ली बहना योजना के प्रभाव के बारे में शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को साढ़े चार साल तक अपनी प्यारी बहनों की याद नहीं आयी। लोकसभा चुनाव के बाद सरकार को इन सभी भाइयों-बहनों की याद आने लगी है। जनता ने उन्हें लोकसभा में सबक सिखाया और विधानसभा में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी।
Created On :   28 Oct 2024 8:55 PM IST