Pune News: पिंपरी चिंचवड़ की पवार, देशमुख, बांगड़, रणदिवे गैंग पर कार्रवाई, चुनावी सीजन में मकोका

पिंपरी चिंचवड़ की पवार, देशमुख, बांगड़, रणदिवे गैंग पर कार्रवाई, चुनावी सीजन में मकोका
  • चुनावी सीजन में पुलिस आयुक्त चौबे का मकोका धमाका
  • पवार, देशमुख, बांगड़, रणदिवे गैंग पर कार्रवाई

Pune News : संगठित अपराध को जड़ से उखाड़ने में जुटे पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ऐन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मकोका कार्रवाई का धमाका किया है। पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चार आपराधिक गिरोह विष्णु पवार गिरोह, राजू देशमुख गिरोह, बालासाहेब बांगर गिरोह, सूरज रणदिवे गिरोह के खिलाफ मकोका यानी महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून के तहत कार्रवाई की गई। एक साथ चार आपराधिक गिरोहों पर मकोका की कार्रवाई किये जाने से अपराधियों में घबराहट फ़ैल गई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। इस क्रम में एक ही दिन में चार आपराधिक गिरोहों मकोका की कार्रवाई की गई है। चारों गिरोहों ने हिंजवड़ी, तलेगांव दाभाड़े, वाकड, चिखली, चाकण, एमआईडीसी भोसरी, चिंचवड़, निगड़ी, सांगवी, चतुश्रृंगी, दत्तवाडी, कोथरुड, वडगांव मावल, पौड, घोडेगांव पुलिस थाना क्षेत्रों में गंभीर अपराध किए हैं। 2024 में पुलिस आयुक्तालय की सीमा के भीतर 30 संगठित अपराध गिरोहों के 175 अपराधियों के खिलाफ 'मोका' अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

हिंजवडी थाना पवार गिरोह के प्रमुख विष्णु दिगंबर पवार निवासी वडगांव मावल, पुणे, करण राहुल लोखंडे (19) निवासी कालाखडक, वाकड और चार अन्य पर हिंजवडी पुलिस स्टेशन सीमा के भीतर नौ मामले दर्ज हैं। सांगवी थाना क्षेत्र में देशमुख गिरोह के सरगना राजू बापुराव देशमुख (21), शेखर संपत देशमुख (26), स्वप्निल वाल्मिकी कांबले (20), हनुमान टिपन्ना राठौड़ (21), विनोद वाल्मीक कांबले (20) सभी निवासी बाणेर, पुणे, दत्ता दादा कांबले (23) निवासी पाषाण इस गिरोह के खिलाफ नौ अपराध दर्ज हैं। एमआईडीसी भोसरी थाना क्षेत्र के बांगर गिरोह बालासाहेब बलिराम बांगर (29) निवासी चाकण प्रवीण दत्तात्रय भालेराव (28) निवासी अनादेशे, मावल, अशोक गणेश शिरोले (25) निवासी मोशीके गिरोह के खिलाफ नौ अपराध दर्ज हैं। एमआईडीसी भोसरी क्षेत्र के रणदिवे गिरोह का प्रमुख सूरज प्रकाश रणदिवे निवासी घरकुल, चिखली, विवेक विनोद नाइक उर्फ सोन्या (20), सौरभ कनीफनाथ भोपाले (20), अथर्व उदय पकाले (20) तीन निवासी खांडे बस्ती, भोसरी, पुणे, प्रतीक ज्ञानेश्वर सपकाल (28) निवासी वाकड, लको उर्फ लाखन उर्फ सुनील रामभाऊ पवार (24) निवासी कालाखडक, वाकड चेप्या उर्फ केतन गणेश सोनवणे (26) निवासी मिलिंदनगर, पिंपरी, पुणे और नौ अन्य के खिलाफ चार अपराध हैं। पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने इन गिरोहों पर मकोका कार्रवाई का आदेश दिया। तदनुसार, आपराधिक गिरोह रडार पर हैं। तदनुसार, इन चार गिरोहों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका), 1999 के तहत एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने आदेश पारित किया।

Created On :   30 Oct 2024 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story