- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- नेत्रहीन ने लगा दी चुनाव निर्णय...
Pune News: नेत्रहीन ने लगा दी चुनाव निर्णय अधिकारी की कार में आग, पुलिस ने हिरासत में लिया
- उदासीन रवैये के विरोध में एक नेत्रहीन और विकलांग शख्स
- चुनाव निर्णय अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की
Pune News : पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन के उदासीन रवैये के विरोध में एक नेत्रहीन और विकलांग व्यक्ति ने चुनाव निर्णय अधिकारी की कार में तोड़फोड़ की और उसे आग लगा दी। यह घटना सोमवार (4 नवंबर) को दोपहर करीब साढ़े चार बजे मनपा के जी क्षेत्रीय कार्यालय में घटी। इस मामले में कालेवाड़ी पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम विनायक सोपान ओव्हाल निवासी कालेवाड़ी, पुणे और नागेश गुलाबराव काले निवासी चिखली, पुणे हैं। इनमें से ओव्हाल पूरी तरह से अंधे हैं और उन्होंने चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया है। जबकि काले दोनों पैरों से विकलांग है।
कालेवाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अरुण पवार की कार (एमएच 12 आरवाई 6014) सोमवार शाम 4.25 बजे जी वार्ड क्षत्रिय कार्यालय में खड़ी थी। इस कार में एक निर्दलीय नेत्रहीन उम्मीदवार विनायक सोपान ओव्हाल ने आग लगा दी। वह दृष्टिहीन है और उनके मुताबिक दिव्यांगों को प्रशासन की सुविधाएं और योजनाएं नहीं मिल रही हैं। इसके लिए हमें ऐसे कदम उठाने की जरूरत पड़ी है। आरोपी नागेश गुलाबराव काले को भी अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है। उनका कहना है कि उनका नाम वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था। हालांकि उनकी मांगों का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
Created On :   4 Nov 2024 8:13 PM IST